A-B-C-D और E नाम वाले लोगों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? Astrologer ने बताया- आपकी एक गलती डालेगी सफलता में बाधा

A-B-C-D और E नाम वाले लोगों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? इन लोगों का स्वभाव कैसा होता है. क्या साल 2026 में धन लाभ, संपत्ति वृद्धि के योग हैं? आइए जानते है-

By Radheshyam Kushwaha | December 28, 2025 6:02 PM

Astrologer: ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि नाम केवल पहचान के लिए नहीं होता है, बल्कि वह व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन की दिशा के कई संकेत भी देता है. नाम का पहला अक्षर व्यक्ति की मानसिक प्रवृत्ति, महत्वाकांक्षा और कर्म मार्ग को भी दर्शाता है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ वाणी अग्रवाल से कि A, B, C, D और E से नाम शुरू होने वाले जातक कैसे होते है और उनके लिए साल 2026 कैसा रहेगा.

A अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर A होता है, ऐसे लोग जीवन में हर मोड़ पर मजबूती से खड़े रहते हैं. इन जातकों में सदैव ऊंचे पद, प्रतिष्ठा और सफलता पाने की तीव्र इच्छा बनी रहती है. इनमें इच्छाएं अधिक होती हैं और लक्ष्य के प्रति अत्यंत दृढ़ रहते हैं. इन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी अधिक होती है और ये हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं. सफलता मिलने पर कभी-कभी अहंकार का भाव आ जाता है. धन को लेकर महत्वाकांक्षा अधिक होने के कारण परिवार में मतभेद, तनाव या संपत्ति विवाद की स्थिति बनती रहती हैं. परिवार से दूरी देखी जाती है. ये लोग मैनेजमेंट, मीडिया, शिक्षा और क्रिएटिव फील्ड्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

वर्ष 2026 का फल
साल 2026 भाग्यवर्धक रहेगा. धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे, किसी गुरु या मार्गदर्शक का सान्निध्य मिलेगा. अविवाहित जातकों के विवाह के योग बनेंगे. व्यापार और स्वरोजगार में विशेष लाभ होगा.
उपाय – प्रतिदिन प्रातः सूर्य नारायण को तांबे के पात्र से जल अर्पित करें.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – लाल, केसरिया
शुभ दिन – रविवार

B अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक

B अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग वफादार, मेहनती और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं. स्वभाव में कई अनूठे गुण होते हैं जो इन्हें सबसे अलग बनाते हैं. इनकी आंखों में विशेष आकर्षण और चमक होती है. जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर चलने वाले और सादा जीवन पसंद करने वाले होते हैं. स्वार्थ सिद्धि में चतुर होते हैं और राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं, चाहे घर हो या बाहर. सुंदरता और आकर्षक वस्तुओं की ओर शीघ्र आकर्षित होते हैं. जीवन में एक बड़ा परिवर्तन अवश्य आता है या प्रारंभिक स्थिति पर लौटकर नई शुरुआत होती है.

वर्ष 2026 का फल
आर्थिक दृष्टि से वर्ष अत्यंत शुभ रहेगा. धन लाभ, संपत्ति वृद्धि के योग हैं. घर में शांति बनी रहेगी. मां का आशीर्वाद मिलेगा. संतान प्राप्ति के इच्छुक जातकों के लिए शुभ संकेत हैं.
उपाय – बुधवार को हरे वस्त्र पहनें और गाय को हरा चारा खिलाएं.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
शुभ दिन – बुधवार

C अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक

C अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, वे प्रतिभाशाली और रचनात्मक माने जाते हैं. सुंदर, मिलनसार और हंसमुख व्यक्तित्व वाले होते हैं, इन्हें अकेलापन पसंद नहीं होता है. बातचीत, घूमना और सक्रिय रहना इनकी प्रकृति है. दूसरों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं और निजी बातें भी साझा कर देते हैं, जिससे कभी-कभी नुकसान भी होता है. अपनी बात पर अधिक जोर देते हैं, यदि दूसरों की बात सुनने का अभ्यास करें तो जीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन संभव है.

वर्ष 2026 का फल
व्यापार और करियर के लिए अत्यंत शुभ वर्ष रहेगा. ज्ञान को साझा करने से उन्नति होगी. नए संबंध, मित्रता और प्रेम संबंध बनने के योग हैं.
उपाय – गुरुवार को गुरुजनों का सम्मान करें और पीली दाल या मिठाई का दान करें.
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – पीला
शुभ दिन – गुरुवार

D अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक

अंग्रेजी के D अक्षर से जिन जातक का नाम शुरू होता है, वे दूसरों के प्रति अपनी सहानुभूति रखते हैं और हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं. बुद्धिमत्ता में श्रेष्ठ होते हैं, इन्हें आधुनिक बीरबल कहा जा सकता है. हर समस्या का समाधान खोजने में निपुण होते हैं. ये लोग साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग जानते हैं. कभी-कभी कटु वाणी के कारण रिश्तों में खटास आ सकती है, इस पर संयम आवश्यक है. स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी भाग्यशाली सिद्ध होते हैं.

वर्ष 2026 का फल
इच्छा पूर्ति का वर्ष रहेगा. योजनाएं सफल होंगी. आलस्य बढ़ सकता है, इसलिए नियमित योग आवश्यक है. दान न करने पर धन का अपव्यय संभव है.
उपाय – शनिवार को काले तिल का दान करें और नियमित योग-अभ्यास करें.
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – नीला
शुभ दिन – शनिवार

E अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक

अंग्रेजी के E अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, वे लोग राजसी जीवन जीने वाले होते हैं और हमेशा अच्छा समय बिताने पर ही भरोसा करते हैं, इनमें धैर्य की कमी पाई जाती है, फिर भी जीवन को बेफिक्री और आनंद से जीना जानते हैं. योजना बनाने में निपुण होते हैं और हर कार्य सोच-समझकर करते हैं. व्यापारिक दृष्टि से कुशल होते हैं, जोखिम वाले क्षेत्रों में भी लाभ कमा लेते हैं.

वर्ष 2026 का फल
वर्ष में उतार-चढ़ाव रहेंगे. कुछ उपलब्धियां मिलेंगी तो कुछ त्याग भी करना पड़ेगा. संतुलन बनाए रखना आवश्यक है.
उपाय – वर्ष भर कुत्तों की सेवा करें और शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – सफेद
शुभ दिन – शुक्रवार

वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

Also Read: Astrology: नया साल कष्टकारी रहेगा या शुभ, जानें गजकेसरी योग और ग्रह गोचर से खुलेंगे आपके भाग्य का द्वार