गुरुवार को अवश्य करें यह 5 काम, हर मनोकामना होगी पूरी, जानें

पटना : बिहार और झारखंड के जाने-माने ज्योतिष डॉ. श्रीपति त्रिपाठी का मानना है कि सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म में हर दिन का अपना अलग-अलग महत्व है. जातक को हर दिन के अनुसार अपने दैनिक जीवन के कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. यदि ऐसा किया जाता है, तो करने वाले जातक को उसके हिसाब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2018 1:28 PM

पटना : बिहार और झारखंड के जाने-माने ज्योतिष डॉ. श्रीपति त्रिपाठी का मानना है कि सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म में हर दिन का अपना अलग-अलग महत्व है. जातक को हर दिन के अनुसार अपने दैनिक जीवन के कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. यदि ऐसा किया जाता है, तो करने वाले जातक को उसके हिसाब से ईश्वर फल देते हैं और उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. गुरुवार को लेकर उनका मानना भी कुछ ऐसा ही हैं.

वह कहते हैं कि गुरुवार का दिन गुरु यानी कि विष्णु भगवान का होता है. इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से व्रत करने वाले व्यक्त‍ि की मनोकामना पूर्ण होती है और उसका गुरु दोष भी खत्म होता है. इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को सारे सुखों की प्राप्ति होती है. लेकिन व्रत करने वाले जातक को व्रत के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.

1. इस दिन बाल न कटायें और ना ही दाढ़ी बनवायें.

2. कपड़े और बाल न धोएं. साथ ही घर को धोए या पोछें नहीं. घर से कबाड़ बाहर निकालना भी इस दिन वर्जित माना जाता है.

3. नमक का प्रयोग न करें.

4. भगवान विष्णु को जो फल चढ़ाएं, उन्हें दान कर दें.

5. लक्ष्मी और नारायण दोनों की साथ में पूजा करें. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

यह भी पढ़ें-
इनके नौकरी में परिवर्तन होने की है संभावना…..जानें अपने राशिफल के बारे में

Next Article

Exit mobile version