तुला राशिफल 14 जनवरी 2026: आज एक छोटी चूक बिगाड़ सकती है दिन, करियर, प्यार और स्वास्थ्य तीनों पर असर
Aaj Ka Tula Rashifal 14 January 2026: तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा. क्या आज किस्मत आपका साथ देगी. क्या अधूरे कार्य पूरे होंगे? जानिए आज का तुला राशिफल.
Tula aaj Ka Rashifal 14 January 2026 : आज 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज है माघ, कृष्ण पक्ष, एकादशी (षटतिला एकादशी) सायं 05:22 PM तक रहेगी उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य आज धनु राशि से दोपहर 3:14 PM पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे . मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा वृश्चिक राशि मे विराजमान है ,शुक्र मकर राशि मे विराजमान है . राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं . आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से तुला राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….
Tula Aaj Ka Rashifal तुला आज का राशिफल
आज आप हर हाल में चीज़ों को संतुलित रखने की कोशिश करेंगे, और यही आपकी सबसे बड़ी ताक़त बनेगी. लोग आपकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे, क्योंकि आप सिर्फ़ बोलते नहीं,समझते भी हैं. कुछ फैसले आज जल्दी लेने पड़ सकते हैं, लेकिन आपकी नेचुरल जजमेंट स्किल आपको गलत रास्ते पर जाने नहीं देगी. शाम के समय मूड हल्का और पॉजिटिव रहेगा.
करियर / बिज़नेस: वर्कप्लेस पर आज डिप्लोमेसी और टीमवर्क से बात बनेगी. नौकरीपेशा युवाओं के लिए मीटिंग, क्लाइंट हैंडलिंग और नेगोशिएशन फेवरेबल रहेंगे. जो लोग फैशन, डिजाइन और लॉ, मीडिया से जुड़े हैं, उनके लिए दिन खास है. बिज़नेस में पार्टनरशिप या कोलैबरेशन से जुड़ा कोई आइडिया आगे बढ़ सकता है.
रिलेशनशिप (फैमिली & फ्रेंड्स): आज रिश्तों में कूल वाइब रहेगी. किसी पुराने मतभेद पर बातचीत से समाधान निकल सकता है. दोस्तों के साथ टाइम बिताने से मन रिलैक्स होगा. परिवार में आपकी राय से सहमति बनने के योग हैं.
लव लाइफ: आज रोमांस में चार्म और अट्रैक्शन हाई रहेगा ,पार्टनर के साथ हल्की-फुल्की बातचीत या छोटी-सी आउटिंग रिश्ते में मिठास बढ़ाएगी. सिंगल तुला राशि वालों के लिए आज कोई ऐसा इंसान मिल सकता है, जिससे सोच और वाइब मैच करे—धीरे-धीरे बात आगे बढ़ेगी.
स्वास्थ्य: मेंटल बैलेंस अच्छा रहेगा, लेकिन ज़्यादा लोगों को खुश करने की कोशिश आपको थका सकती है. गर्दन या कमर में हल्का तनाव हो सकता है. थोड़ा स्ट्रेच और आराम ज़रूरी है.
आज की सावधानी
- हर किसी को खुश करने के चक्कर में खुद को न भूलें.
- फैसले टालते न रहें.
- दूसरों की राय में खुद को खोने से बचें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (मकर संक्रांति + एकादशी)
सुबह सूर्य देव को तिल मिला जल अर्पित करें.
मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार).
भगवान विष्णु की पूजा कर तुलसी व पीले पुष्प अर्पित करें.
सफेद तिल या चावल का दान करें.
नोट:इससे रिश्तों में संतुलन, निर्णय क्षमता और सौभाग्य में वृद्धि होगी.
शुभ रंग: गुलाबी, आसमानी
शुभ अंक: 6 और 9
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
