सिंह राशिफल 14 जनवरी 2026: आज नेतृत्व से मिलेगी सफलता, मगर अहंकार रिश्तों और स्वास्थ्य को पहुंचा सकता है नुकसान

Aaj Ka Singh Rashifal 14 January 2026: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. क्या अटके कार्य पूरे होंगे? जानिए आज का सिंह राशिफल.

By Radheshyam Kushwaha | January 14, 2026 6:40 AM

Singh Aaj Ka Rashifal 14 January 2026 : आज 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज है माघ, कृष्ण पक्ष, एकादशी (षटतिला एकादशी) सायं 05:22 PM तक रहेगी उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य आज धनु राशि से दोपहर 3:14 PM पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे . मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा वृश्चिक राशि मे विराजमान है ,शुक्र मकर राशि मे विराजमान है . राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं . आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….

Singh Aaj Ka Rashifal सिंह आज का राशिफल

आज आप जिस भी जगह होंगे, लोगों की नज़र आप पर टिकेगी. आपकी पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस और बोलने का तरीका दूसरों को इंप्रेस करेगा. लेकिन आज का दिन यह भी सिखा रहा है कि असली ताकत शोर में नहीं, स्मार्ट मूव में होती है. सही समय पर उठाया गया कदम आपको भीड़ से अलग खड़ा कर सकता है. शाम के समय कोई तारीफ़ या अच्छी ख़बर मूड को और ऊपर ले जाएगी.

करियर / बिज़नेस: वर्क ज़ोन में आज लीडरशिप मोड रहेगा. नौकरीपेशा युवाओं को प्रेज़ेंटेशन, मीटिंग या पब्लिक डीलिंग में बढ़त मिलेगी. जो लोग स्टार्टअप, मैनेजमेंट, मीडिया या परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े हैं, उनके लिए दिन पॉवरफुल है. बिज़नेस में आज ब्रांड इमेज और नेटवर्किंग पर फोकस करें—नाम बनेगा.

रिलेशनशिप (फैमिली & फ्रेंड्स): घर और दोस्तों के बीच आज आपकी बात का वज़न रहेगा. कोई फैसला आपसे पूछकर लिया जा सकता है. हालाँकि, ज़रा-सा इगो क्लैश माहौल बिगाड़ सकता है—थोड़ा सॉफ्ट रहें, जीत आपकी ही होगी.

लव लाइफ: रोमांस में आज फ्लैश और फील दोनों रहेंगे . पार्टनर के साथ आउटिंग, सरप्राइज़ या बोल्ड बातचीत रिश्ते में नया चार्म लाएगी. सिंगल सिंह राशि वालों के लिए आज किसी का अटेंशन मिलना तय है—आपका स्वैग काम करेगा.

स्वास्थ्य: एनर्जी हाई रहेगी, लेकिन ओवरएक्सर्ट न करें. पीठ, हृदय या थकान से जुड़ी छोटी समस्या हो सकती है. वर्कआउट के साथ-साथ रेस्ट भी ज़रूरी है.

आज की सावधानी

  • हर बात को पर्सनल चैलेंज न बनाएँ.
  • इगो की लड़ाई से दूरी रखें.
  • दिखावे से ज़्यादा रिज़ल्ट पर फोकस करें.

पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (मकर संक्रांति + एकादशी)

सुबह सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें, तिल और लाल फूल डालें.
सूर्य मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार).
भगवान विष्णु की पूजा कर पीले पुष्प व तुलसी अर्पित करें.
तिल-गुड़ या गेहूँ का दान करें.
नोट:इससे आत्मविश्वास संतुलित रहेगा, नेतृत्व क्षमता निखरेगी और मान-सम्मान बढ़ेगा.

शुभ रंग: सुनहरा, नारंगी

शुभ अंक: 1 और 9

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? कंफ्यूजन दूर करें और जानें पुण्य काल का सही समय