Rashifal, Panchang, 7 April 2021: पापमोचनी एकादशी पर क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, जानें हेल्थ, करियर, बिजनेस के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Rashifal Today, Aaj Ka Panchang, Shubh Ashubh Muhurat, 07 April 2021, Papmochani Ekadashi 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार आज चैत कृष्ण पक्ष की एकादशी है. जिसे पापमोचनी एकादशी भी कहा जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. वहीं, आज बुधवार भी है जिसमें भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. ऐसे में मेष से मीन तक जातकों को आज किसी भी क्षेत्र में बेहतर परिणाम पाना है तो दोनों भगवान की पूजा करनी चाहिए. आइये जानते हैं. आज का राशिफल, पंचांग, शुभ व अशुभ मुहूर्त और उसी आधार पर बनाएं दिनभर की योजनाएं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 6:52 AM

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Rashifal Today, Aaj Ka Panchang, Shubh Ashubh Muhurat, 07 April 2021, Papmochani Ekadashi 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार आज चैत कृष्ण पक्ष की एकादशी है. जिसे पापमोचनी एकादशी भी कहा जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. वहीं, आज बुधवार भी है जिसमें भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. ऐसे में मेष से मीन तक जातकों को आज किसी भी क्षेत्र में बेहतर परिणाम पाना है तो दोनों भगवान की पूजा करनी चाहिए. आइये जानते हैं. आज का राशिफल, पंचांग, शुभ व अशुभ मुहूर्त और उसी आधार पर बनाएं दिनभर की योजनाएं…

आज का पंचांग, 7 अप्रैल 2021

  • चैत कृष्ण पक्ष एकादशी रात 04 बजकर 07 मिनट के उपरांत द्वादशी

  • श्री शुभ संवत- 2077, शाके- 1942, हिजरी सन-1441-42

  • सूर्योदय: 05:48

  • सूर्यास्त: 06:12

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- धनिष्ठा उपरांत शतभिषा, साध्य -योग, वव -कारण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-मीन,चंद्रमा-मकर,मंगल-वृष, बुध-मीन,गुरु-कुम्भ,शुक्र-मेष,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपाय

  • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

  • आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

  • राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.

  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम-

Also Read: मेष राशिफल, 7 अप्रैल: आज लालच में आकर अपना विचार ना बदलें, खर्चों पर नियंत्रण रखें
Also Read: वृषभ राशिफल, 7 अप्रैल: आज कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, नये प्रयास का बेहतर परिणाम मिलेगा
Also Read: मिथुन राशिफल, 7 अप्रैल: आज अपने काम में लापरवाही ना बरतें, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानी
Also Read: कर्क राशिफल, 7 अप्रैल: आज बिना वजह जिद ना करें, खर्च पर नियंत्रण रखें
Also Read: सिंह राशिफल, 7 अप्रैल: आज घर में उत्सव का माहौल रहेगा, सुख संसाधनों की बढ़ोतरी होगी
Also Read: कन्या राशिफल, 7 अप्रैल: आज सुनी हुई बातों पर भरोसा ना करें, खर्च पर नियंत्रण रखें
Also Read: तुला राशिफल, 7 अप्रैल: आज आपकी उपलब्धियों को सराहा जाएगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी
Also Read: वृश्चिक राशिफल, 7 अप्रैल: आज जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे, वाणी पर संयम रखें
Also Read: धनु राशिफल, 7 अप्रैल: आज दूसरों के भरोसे कोई काम ना छोड़ें, कार्य में लापरवाही बिल्कुल ना करें
Also Read: मकर राशिफल, 7 अप्रैल: आज बातचीत के दौरान वाणी पर नियंत्रण रखें, हो सकता है विवाद
Also Read: कुंभ राशिफल, 7 अप्रैल: आज उत्साह में आकर कोई झूठा वादा ना करें, अच्छे-बुरे को समझ लें
Also Read: मीन राशिफल, 7 अप्रैल: आज कार्यक्षेत्र में नए लोगों से मुलाकात होगी, दैनिक खर्च बढ़ेगा

Next Article

Exit mobile version