Rashifal, Panchang, 01 June 2021: जून माह की पहली तारीख पर क्या कहते हैं सितारे, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों का राशिफल, पंचांग

Rashifal, Horoscope, Panchang, 01 June 2021: आज 01 जून, मंगलवार महीने का पहला दिन है. यह दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि भी है. ऐसे में आइये जानते हैं आज के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे. मेष से मीन तक सभी राशियों का कैसा बितेगा समय किनके भाग्य में आयेंगी खुशियां, किन्हें हो सकती है परेशानी. देखें अपना आज का राशिफल, पंचांग व शुभ मुहूर्त...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2021 5:21 AM

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Rashifal, Horoscope, Panchang, 01 June 2021: आज 01 जून, मंगलवार महीने का पहला दिन है. यह दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि भी है. ऐसे में आइये जानते हैं आज के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे. मेष से मीन तक सभी राशियों का कैसा बितेगा समय किनके भाग्य में आयेंगी खुशियां, किन्हें हो सकती है परेशानी. देखें अपना आज का राशिफल, पंचांग व शुभ मुहूर्त…

आज का पंचांग

  • ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी प्रातः 05 बजकर 41 मिनट के उपरांत सप्तमी तिथि और शाम 05 बजकर 04 मिनट के उपरांत अष्टमी तिथि हो जाएगी

  • श्री शुभ संवत -2078, शाके-1943 हिजरी सन-1442-43

  • सूर्योदय-05:16

  • सूर्यास्त-06:44

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- धनिष्ठा उपरांत शतभिषा, ऐन्द्र-योग, व-करण, सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-वृष, चंद्रमा- मकर,मंगल-मिथुन, गुरु-कुंभ, शुक्र-मिथुन, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

  • सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

  • सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

  • सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

  • दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक अमृत

  • दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

  • दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

  • शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

Next Article

Exit mobile version