मासिक मेष राशिफल फरवरी 2024: कैसा बीतेगा फरवरी माह, शुभ रंग, तारीख जानें

Aries Monthly Horoscope February 2024: मेष राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का मासिक राशिफल.

By Shaurya Punj | January 30, 2024 7:47 AM

मासिक मेष राशिफल फरवरी 2024

मेष-इस माह साहस-पराक्रम से कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.रोजी-रोजगार की स्थिति खराब होगी.आर्थिक परेशानी का सामना होगा.कर्मक्षेत्र में कई प्रकार का अनुभव मिलेगा.किसी प्रिय वस्तु या प्रिय व्यक्ति का विछोह हो सकता है.सरकारी नौकरी करने वालों का कुछ उलझनों का सामना करना पड़ेगा.

शुभ तारीख- 4,9,16,19,21,28

डॉ.एन.के.बेरा

0651-3179990

पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,

झारखण्ड रत्न,

ज्योतिष आचार्य,

एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त