February 2023 Kumbh Rashifal: जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना, देखें मासिक राशिफल

February 2023 Kumbh Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | February 1, 2023 6:52 AM

February 2023 Kumbh Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के दूसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंभ वायु तत्व की राशि है, जिसका स्वामित्व शनि ग्रह को प्राप्त है. इस राशि में जन्मे लोगों की रुचि शोध कार्यों में अधिक होती है. इस कारण उनके दोस्त भी कम होते हैं. मकर राशि के जातकों की तुलना में कुंभ राशि के जातक अपनी अप्रोच में थोड़े धीमे होते हैं, लेकिन इसकी तार्किक शक्ति अच्छी होती है और ये लोग काफ़ी क्रिएटिव होते हैं.

कार्यक्षेत्र

कुंभ मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, करियर के लिहाज से यह महीना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. ऐसे में आपको कदम दर कदम बहुत समझदारी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि शनि स्वराशि में पहले भाव में विराजमान होगा. साथ ही 15 फरवरी 2023 के बाद सूर्य और बुध आपके पहले भाव में स्थित होंगे, जो आपके पेशेवर जीवन को प्रभावित करेंगे.

आर्थिक

आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह महीना आपके लिए कठिन साबित हो सकता है क्योंकि इस महीने की 15 तारीख तक शनि, सूर्य और बुध ग्रह की स्थिति अनुकूल नहीं हैं. हालांकि, दूसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति आपको राहत देने में मददगार साबित होगी.

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से देखा जाए तो 15 फरवरी 2023 तक आपके पहले भाव में सूर्य और बुध के साथ शनि स्थित होगा, जिसके प्रभावस्वरूप आप मानसिक तनाव और पीठ दर्द जैसी समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं. साथ ही आप बेचैनी और चिंता का भी शिकार हो सकते हैं. हालांकि दूसरे भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण, आप ख़ुद को स्वस्थ बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे और अंततः आपको सफलता भी मिलेगी.

प्रेम व वैवाहिक संबंध

प्रेम संबंध और दाम्पत्य जीवन के लिहाज से देखा जाए तो आपको इस महीने कुछ समस्याओं से गुज़रना पड़ सकता है चूंकि शनि आपके पहले/लग्न भाव में मौजूद है. साथ ही इस महीने की पंद्रह तारीख तक शुक्र की स्थिति भी अनुकूल नहीं है, जिसके कारण आपके प्रेम जीवन में अशांति आ सकती है. जो लोग एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं या यूं कहें कि सिंगल हैं, उन्हें विवाह में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है.

पारिवारिक

पारिवारिक जीवन के लिहाज से भी यह महीना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि शनि स्वराशि में स्थित है, जिसके कारण परिवारजनों के बीच सामंजस्य में कमी आ सकती है. हालांकि दूसरे भाव में स्थित बृहस्पति, आपकी पारिवारिक समस्याओं को कम करेंगे और आपके लिए अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.

उपाय

प्रत्येक शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें.

कुत्तों को खाना खिलाना भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें.

Next Article

Exit mobile version