Rashifal, Panchang, 04 May: मेष से मीन तक के लिए क्या कहता है आज का मंगलवार, किनकी बढ़ेंगी समस्याएं, किनके जीवन में लौटेगी खुशहाली, देखें राशिफल

Rashifal, Panchang, 04 May 2021, Mangalwar, Horocope: आज मंगलवार, 04 मई 2021 है. आमतौर पर यह दिन हनुमान जी के पूजा-पाठ का होता है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार आज वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है. जिस दिन शीतला अष्टमी व्रत रखने की परंपरा होती है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए आज क्या कहते हैं सितारे. किनकी बढ़ेंगी समस्याएं, किनके जीवन में लौटेगी खुशहाली. देखें पंचांग, जानें आज के शुभ मुहूर्त....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2021 5:01 AM

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Rashifal, Panchang, 04 May 2021, Mangalwar, Horocope: आज मंगलवार, 04 मई 2021 है. आमतौर पर यह दिन हनुमान जी के पूजा-पाठ का होता है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार आज वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है. जिस दिन शीतला अष्टमी व्रत रखने की परंपरा होती है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए आज क्या कहते हैं सितारे. किनकी बढ़ेंगी समस्याएं, किनके जीवन में लौटेगी खुशहाली. देखें पंचांग, जानें आज के शुभ मुहूर्त….

आज का पंचांग, 04 मई मंगलवार 2021

  • वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी-05:33 उपरांत नवमी

  • श्री शुभ संवत -2078, शाके -1943,

  • हिजरी सन -1442-43

  • सूर्योदय -05:29

  • सूर्यास्त -06:31

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र -श्रवण उपरांत घनिष्ठा, शुक्ल-योग, वा -करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-मेष, चंद्रमा-मकर,मंगल-मिथुन,बुध-वृष,गुरु- कुम्भ,शुक्र -मेष,शनि-मकर, -राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

  • सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

  • सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

  • सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

  • दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

  • दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

  • दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

  • शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

  • उपाय-बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें.

  • राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक.

  • दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

Next Article

Exit mobile version