कन्या राशिफल 11 जनवरी 2026: आज आत्मविश्वास से मिलेगी सफलता, लेकिन जिद बन सकती है उन्नति में बाधा

Kanya Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन क्या परिणाम लेकर आएगा. क्या आज भाग्य अनुकूल रहेगा. क्या रुके हुए काम पूरे होंगे? पढ़ें आज का कन्या राशिफल.

By Ranjan Kumar | January 11, 2026 5:47 AM

Kanya Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: आज 11 जनवरी 2026, दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज 11 जनवरी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक कन्या राशि में रहेंगे उसके बाद तुला राशि मे संचार कर रहे हैं. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार.

Kanya Aaj Ka Rashifal कन्या आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए व्यावहारिक सोच और अनुशासन की परीक्षा लेकर आया है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके द्वितीय भाव (वाणी, धन और पारिवारिक मूल्य) में संचार कर रहा है. जिससे फैसलों में गंभीरता रहेगी. कामकाज और परिवार दोनों तरफ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. यदि आप प्राथमिकताएं तय कर लेंगे, तो दबाव के बीच भी संतुलन बना पाएंगे.

करियर / बिजनेस: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज काम का बोझ और समय-सीमा दोनों बढ़ सकते हैं. आपकी सूझ-बूझ और बारीकी पर ध्यान देने की आदत आपको आगे रखेगी, लेकिन परफेक्शन के चक्कर में देरी न करें. व्यापारियों के लिए हिसाब-किताब, भुगतान और दस्तावेजों पर फोकस फायदेमंद रहेगा. किसी पुराने क्लाइंट से बात फिर से बन सकती है.

रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज आपकी सलाह को महत्व मिलेगा, लेकिन वाणी में कठोरता रिश्तों में खटास ला सकती है. किसी आर्थिक या पारिवारिक निर्णय पर चर्चा होगी. शांत और स्पष्ट संवाद रिश्तों को मजबूत करेगा.

लव लाइफ: प्रेम जीवन में आज व्यवहारिकता हावी रहेगी. पार्टनर भावनात्मक सहारे की अपेक्षा कर सकता है. ध्यान और समय दें. अविवाहित जातकों के लिए आज कोई बातचीत भरोसे की दिशा में बढ़ सकती है, पर जल्द निष्कर्ष न निकालें.

स्वास्थ्य: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन पाचन, गैस या तनाव से जुड़ी दिक्कत उभर सकती है. समय पर भोजन, पर्याप्त पानी और हल्की सैर लाभ देगी. देर रात तक काम करने से बचें.

आज की सावधानी: हर बात में कमी न खोजें. बड़े चित्र पर ध्यान दें. पैसों से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लें. वाणी पर संयम रखें.

पंचांग अनुसार आज का उपाय: रविवार के दिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार). गेहूं या गुड़ का दान करें. इससे आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और पारिवारिक संतुलन मजबूत होगा.

शुभ रंग: हरा और क्रीम
शुभ अंक: 4 और 6

चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Aaj Ka Panchang 11 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और ग्रहों की स्थिति