Akshaya Tritiya 2025 के दिन अपनी राशि के अनुसार करें शुभ दान और खरीदारी

Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीय कल यानी 30 अप्रैल, बुधवार को है. हिंदू धर्म के अनुसार, इस दिन कुछ वस्तुओं का दान और खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई सोने की वस्तुएं कभी क्षीण नहीं होतीं, बल्कि हमेशा बढ़ती हैं. जानें अक्षय तृतीया पर राशियों के अनुसार क्या खरीदें और क्या दान करें.

By Shaurya Punj | April 29, 2025 1:53 PM

Akshaya Tritiya 2025 Daan and Shopping: यदि अक्षय तृतीया के अवसर पर अपनी राशि के अनुसार कुछ वस्तुओं का दान और क्रय किया जाए, तो इसका फल कई गुना बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन राशि के अनुसार किन वस्तुओं का दान और क्रय करना चाहिए.

  • मेष राशि : सोने की अंगूठी खरीदें तथा जौ व अनाज का दान करें.
  • वृषभ राशि : चांदी के सिक्के या पायल खरीदना अत्यंत शुभ होगा साथ ही फल का दान करें.
  • मिथुन राशि : सोने की चेन या कानों के झुमके और चांदी के आभूषण खरीदना लाभकारी होगा साथ ही 11 ब्राह्मणों को हरी सब्जी या फल का दान करें.
  • कर्क राशि : चांदी की कोई भी वस्तु खरीदना शुभ रहेगा साथ ही नए वस्त्र या फल का दान करें.
  • सिंह राशि : सोने का लॉकेट या चेन खरीदें साथ ही ब्राह्मणों या जरूरतमंद को भोजन कराने से शुभ फल प्राप्त होंगे.
  • कन्या राशि : सोने की चूड़ी, नथ या अंगूठी खरीदें साथ ही किसी भी मंदिर में ऋतु फल का दान करें.
  • तुला राशि : चांदी की पायल खरीदें और आटा, दूध, दही जैसे सफेद वस्तुओं का दान करें.
  • वृश्चिक राशि : सोने की नथ या अंगूठी खरीदना या ताम्बे का बर्तन खरीदना तथा मिठाई दान करना शुभ रहेगा.
  • धनु राशि : सोने की चेन, मांग टीका या कोई अन्य आभूषण खरीद सकते हैं और गरीबों को फल दान शुभ होगा.
  • मकर और कुंभ राशि : सोने या चांदी के आभूषण या पायल के साथ-साथ फर्नीचर खरीदना शुभ रहेगा. ब्राह्मण को मिठाई या चना का दान करें.
  • मीन राशि : सोने के आभूषण जैसे चूड़ी, हार या झुमके खरीदें, वाहन भी खरीद सकते हैं, साथ ही पीले रंग की मिठाई का दान करें.