आज का राशिफल 10 दिसंबर 2021: मेष, तुला,धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज का राशिफल, 10 दिसंबर 2021: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2021 9:26 AM

आज तारीख है 10 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

दैनिक राशिफल में मेष राशि के जातक ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. थकान भी हो सकती है. खर्चा बढ़ने के योग हैं. किसी से विवाद और मतभेद भी हो सकते हैं.माता को स्वास्थ्य विकार हो सकता है. पिता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. अनियोजित खर्चों में वृद्धि हो सकती है.

शुभ अंक – हरा

रंग –3

Also Read: आज का मेष राशिफल 10 दिसंबर, विरोधियों से सावधान रहें

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

दैनिक राशिफल में वृष राशि के जातक नौकरी और कामकाजी जिंदगी में दुश्मनों से सावधान रहना होगा. पैसों को लेकर पार्टनर से अनबन होने के योग हैं. पार्टनर के साथ खरीददारी होगी, विवाद हो सकते हैं. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी बढ़ सकतीहै. पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें.

शुभ अंक – पीला

रंग –2

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 10 दिसंबर, किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा ना करें

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज मिथुन राशि के जातक प्रोफेशनल रिलेशन मजबूत हो सकते हैं. पुरानी टेंशन आज खत्म हो सकती है. आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा.करियर के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी.

शुभ अंक – नीला

रंग –5

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 10 दिसंबर, बच्चों का खास ख्याल रखें

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज कर्क राशि के जातक आज आपको सावधान रहना होगा. कुछ मामलों में आप जिद्दी हो सकते हैं. किसी भी तरह का नया निवेश करने के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा. कामकाज में एक्टिव रहेंगे. नए लोगों से दोस्ती होगी.

शुभ अंक – लाल

रंग –8

Also Read: आज का कर्क राशिफल 10 दिसंबर,व्यापार में शत्रु पक्ष से बच कर रहें

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज सिंह राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी. भाई-बहनों का सानिध्य मिलेगा. खर्च अधिक रहेंगे. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कठिनाई भी आ सकती है.नया काम करने से बचें.

शुभ अंक – ग्रे

रंग –5

Also Read: आज का सिंह राशिफल 10 दिसंबर, वाणी पर संयम रखें

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज कन्या राशि के जातक अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं.आप कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे.आज आप कई काम एक साथ करने की कोशिश कर सकते हैं. इस कारण आप परेशान भी हो सकते हैं. किसी भी फैसले में जल्दबाजी करने से भी बचें. धैर्यशीलता में कमी आयेगी.

शुभ अंक – हल्का हरा

रंग –7

Also Read: आज का कन्या राशिफल 10 दिसंबर, कुछ थका सा महसूस करेंगे

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

दैनिक राशिफल में आज तुला राशि के जातक नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी. आपके वाहन सुख में वृद्धि होगी. सन्तान की ओर से सुखद समचार मिल सकते हैं. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा.कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. अचानक धन लाभ हो सकता है.

शुभ अंक – बैंगनी

रंग –2

Also Read: आज का तुला राशिफल 10 दिसंबर, किसी बड़ी परेशानी से आज छुटकारा मिल सकता है

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

दैनिक राशिफल में आज वृश्चिक राशि वाले जातक खर्च बढ़ सकते हैं. आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता की स्थिति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.फालतू कामों में भी समय निकल सकता है. कहीं पैसा न दें वरना फंस सकता है. पार्टनर आपकी कोई बात नहीं मानेगा तो अनबन भी हो सकती है.

शुभ अंक – सफेद

रंग –1

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 10 दिसंबर, जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज की दैनिक भविष्यवाणी के अनुसार इस राशि के जातक कोई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं. इससे आपको बड़ा फायदा मिल जाएगा. कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म हो जाएगी. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा हो सकता है.पारिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे.आज आप दोस्तों के साथ आप लंबी यात्रा के लिए जा सकते हैं.

शुभ अंक – हल्का नीला

रंग –3

Also Read: आज का धनु राशिफल 10 दिसंबर,आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन अच्छा रहेगा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मकर राशि के जातक आज की भविष्यवाणी में आपके दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. जातक का कपड़ों के प्रति रूझान बढ़ेगा. माता-पिता से आर्थिक सहयेाग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अचानक कोई अच्छी खबर या संकेत से आप खुश भी हो सकते हैं. आपके लिए दिन खास रहेगा. आने वाले दिनों में फायदा देंगी.

शुभ अंक – पीला

रंग -4

Also Read: आज का मकर राशिफल 10 दिसंबर, मनोरंजन के लिए आज का दिन अच्छा है

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज की भविष्यवाणी के अनुसार कुंभ राशि के जातक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. जिन लोगों से आपको पैसे लेने हैं, उनसे पैसे वापस मिल सकते हैं.जातक का ऑफिस और बिजनेस में लिए गए फैसलों से बड़ा फायदा होने का योग बन रहा हैं. कार्यक्षेत्र या ऑफिस से जुड़ी योजनाएं पूरी हो सकती हैं क्रोध की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेंगे.

शुभ अंक – आसमानी

रंग –9

Also Read: आज का कुम्भ राशिफल 10 दिसंबर, लाभ की स्थिति बनेगी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

दैनिक राशिफल में आज मीन राशि के जातक धैर्यशीलता में कमी आयेगी. आज आप आत्मसंयत रहें. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं. संपत्ति से जुड़ा फायदा भी होने की संभावना है. ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं और करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति हो सकती है.

शुभ अंक – गहरा हरा

रंग –4

Also Read: आज का मीन राशिफल 10 दिसंबर, छात्रों को शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी


संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847