Aaj Ka Kanya Rashifal 25 December 2025: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास, पढ़ें आज का राशिफल
Aaj Ka Kanya Rashifal 25 December 2025: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन गुरुवार. पढ़ें आज का दैनिक कन्या राशिफल
Aaj Ka Kanya Rashifal 25 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिन में रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा. ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र धनु राशि में मौजूद है. वहीं शनि और राहु के साथ चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान है. ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि है. देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि है. केतु सिंह राशि में है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन गुरुवार.
Kanya Aaj Ka Rashifal कन्या आज का राशिफल
कन्या राशि- आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए योजना, अनुशासन और व्यवहारिक सोच से जुड़ा रहेगा. आप अपने काम को लेकर गंभीर रहेंगे और छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देंगे. दिन की शुरुआत थोड़ी व्यस्त रह सकती है, लेकिन समय के साथ परिस्थितियाँ आपके नियंत्रण में आती जाएंगी.
करियर- नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अनुकूल है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और सूझबूझ की सराहना होगी. जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें अच्छे से निभा पाएंगे. व्यवसाय में स्थिरता बनी रहेगी.
धन- आर्थिक स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी. आय नियमित रहेगी और खर्च नियंत्रण में रहेंगे. किसी पुराने लेन-देन का समाधान निकल सकता है. आज धन से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेना लाभकारी रहेगा.
प्रेम व संबंध- आज रिश्तों में व्यवहारिकता हावी रहेगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों में स्पष्ट संवाद जरूरी होगा, तभी गलतफहमियां दूर होंगी.
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन काम का दबाव थकान दे सकता है. पाचन से जुड़ी छोटी समस्या हो सकती है. समय पर भोजन और आराम जरूरी है.
पारिवारिक और आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में सहयोग और समझ बनी रहेगी. किसी धार्मिक या आध्यात्मिक गतिविधि में भाग लेने से मानसिक शांति मिलेगी.
आज के उपाय- भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें और “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें. तुलसी के पौधे को जल अर्पित करें.
शुभ समय: सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक
संदेश- आज अनुशासन और धैर्य ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995
