जानें भविष्यफल, इस सप्‍ताह कैसा रहेगा आपके लिए, 16 नवंबर तक होने हैं ये व्रत-त्योहार

पं. श्रीपति त्रिपाठी मेष आपके कामकाज में वृद्धि की संभावना है. अभी तक बनी किसी योजना को आप अमल में ला सकते हैं. नये अवसरों की आशा रख सकते हैं. आपका शारीरिक स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. मित्र-परिजनों से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. वृष इन दिनों किसी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2018 7:09 AM

पं. श्रीपति त्रिपाठी

मेष

आपके कामकाज में वृद्धि की संभावना है. अभी तक बनी किसी योजना को आप अमल में ला सकते हैं. नये अवसरों की आशा रख सकते हैं. आपका शारीरिक स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. मित्र-परिजनों से संबंधों में अनुकूलता रहेगी.

वृष

इन दिनों किसी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है, जो आपके लिए लाभदायी होगी. नयी पहचान, नये संबंध बनेंगे. आपकी मनोकामना पूर्ण होती दिखाई देगी. अपने काम-काज को लेकर दबाव महसूस करेंगे. विद्यार्थी वर्ग पठन-पाठन में मन से लगे रहेंगे.

मिथुन

नया कामकाज शुरू करने के लिए उत्साहित रहेंगे. अपनों का साथ मिलेगा, मगर सोच-विचार कर किसी पर भरोसा करें. माता के स्वास्थ्य के प्रति आप चिंतित रहेंगे. जो लोग पहले से प्रेम संबंधों में हैं, वे स्वभाव में विनम्रता रखें अन्यथा कलह से सामना हो सकता है.

कर्क

नये संबंधों की शुरुआत होगी. आप दिल की बात अनोखे अंदाज में अभिव्यक्त करेंगे. प्रिय को खुश करने के लिए उपहारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं. सप्ताह के अंितम दिनों में कहीं घूमने-फिरने को जा सकते हैं. यह समय खुशनुमा रहेगा.

सिंह

आपके सामने आमदनी के नये द्वार खुलेंगे. लोन अथवा उधार-वसूली के कार्यों का हल निकाल सकेंगे. इस समय आपकी प्रतिष्ठा और सामाजिक दर्जे में वृद्धि होगी. आप नये वस्त्र अथवा आभूषणों की खरीदारी कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में संवाद बना रहेगा.

कन्या

पुराने मित्रों से मुलाकात होगी और आप मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. नौकरी करनेवालों को काफी सावधानी रखनी पड़ेगी. इस समय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद की संभावना बढ़ जायेगी. पारिवारिक विषयों में मतभेद हो सकता है.

तुला

यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा. समाज में आपकी प्रसिद्धि के लिए उत्तम समय है. इस समय प्रसिद्धि मिलने के साथ आर्थिक लाभ होने से आपकी पैसे की तंगी दूर होगी. पुरुष जातक के जीवन में स्त्री और स्त्री जातक के जीवन में किसी पुरुष का आगमन होगा.

वृश्चिक

इस सप्ताह कार्य में बाधाएं आ सकती हैं. कोई भी कार्य बढ़िया तरीके से न हो पाने से मानसिक क्षोभ बढ़ेगा. आर्थिक रूप से आमदनी के मुकाबले खर्च के प्रसंग अधिक दिखाई देंगे. जीवनसाथी के साथ संबंधों में अहं न आये, यह ख्याल जरूर रखें.

धनु

सप्ताह के उत्तरार्ध में सामाजिक जीवन में सक्रियता बढ़ेगी. घर में कोई मांगलिक प्रसंग बन सकता है. व्यापार अथवा नौकरी में लाभ की आशा रख सकते हैं. विद्यार्थियों के शिक्षा संबंधी अनुकूल समय कहा जा सकता है. निवेश के लिए फिलहाल रुकना सही होगा.

मकर

आपका यह सप्ताह आनंदपूर्वक बितेगा. आपके किसी कार्य में मित्र के सहयोग से सफलता मिलेगी. पूर्व योजनाएं मूर्त रूप लेती दिखेंगी. शारीरिक स्वस्थता बनी रहेगी और कुछ समय आमोद-प्रमोद में भी बितेगा. नये वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.

कुंभ

इन दिनों सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. घर पर मेहमानों की आवाजाही अधिक रहेगी. मन पर कार्य का दबाव महसूस करेंगे. हालांकि सतर्क भी रहना होगा, क्योंकि इस समय शत्रु या प्रतिस्पर्धी आपकी प्रतिष्ठा खंडित करने का प्रयास करेंगे.

मीन

इस सप्ताह स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, उचित देखभाल की जरूरत होगी. धन अधिक खर्च होगा. कार्य-व्यवसाय में नुकसान के संकेत हैं. आपकी विचारधारा निराशावादी बनेगी. माता-पिता व बुजुर्गों का आशीर्वाद लें तथा गणेश जी की पूजा करें. सब ठीक होगा.

सप्ताह के व्रत-त्योहार

05 नवंबर : धनतेरस, यम पञ्चक प्रारम्भ, प्रदोष व्रत, काली चौदस, मासिक शिवरात्रि

06 नवंबर : नरक चतुर्दशी, काली पूजा

07 नवंबर : दीवाली, लक्ष्मी पूजा, दीपमालिका, केदार गौरी व्रत, चोपड़ा पूजा, शारदा पूजा, कमला जयंती, कार्तिक अमावस्या, दर्श अमावस्या

08 नवंबर : चंद्र दर्शन, गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, बलि प्रतिपदा, नव संवत् प्रारंभ

09 नवंबर : भैया दूज, यम द्वितीया

11 नवंबर : विनायक चतुर्थी

12 नवंबर : लाभ पञ्चमी

13 नवंबर : छठ पूजा, सूर सम्हारम

14 नवंबर : अष्टाह्निका विधान प्रारंभ, नेहरू जयंती

16 नवंबर : गोपाष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी

Next Article

Exit mobile version