‘पुलित्जर पुरस्कार” से सम्मानित उपन्यासकार फिलिप रॉथ का निधन

न्यूयॉर्क : महान उपन्यासकार फिलिप रॉथ का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अमेरिकी मीडिया के अनुसार उनका निधन मंगलवार रात हुआ. फिलिप रॉथ अमेरिकी साहित्य जगत का एक बड़ा नाम थे. वर्ष 1998 में उन्हें उनके उपन्यास ‘ अमेरिकन पैस्टोरल ‘ के लिए प्रतिष्ठित ‘ पुलित्जर पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2018 12:38 PM


न्यूयॉर्क :
महान उपन्यासकार फिलिप रॉथ का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अमेरिकी मीडिया के अनुसार उनका निधन मंगलवार रात हुआ. फिलिप रॉथ अमेरिकी साहित्य जगत का एक बड़ा नाम थे.

वर्ष 1998 में उन्हें उनके उपन्यास ‘ अमेरिकन पैस्टोरल ‘ के लिए प्रतिष्ठित ‘ पुलित्जर पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया था. मैग्जीन ‘ न्यू यॉर्कर ‘ ने सबसे पहले रॉथ के निधन की जानकारी दी. ‘ न्यूयॉर्क टाइम्स ‘ ने उनके एक करीबी दोस्त के हवाले से उनके निधन की पुष्टि की. वह न्यूयॉर्क के कनेक्टिकट में रहते थे.

पोलिश उपन्यासकार ओल्गा टोकारजुक को उनकी रचना ‘फ्लाइट्‌स’ के लिए मिला बुकर पुरस्कार

Next Article

Exit mobile version