Virat Kohli: लौट रहा है विराट कोहली का पावर गेम, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की जमकर तारीफ

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में लौट गये हैं. एशिया कप में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने उनकी जमकर तारीफ की.

By AmleshNandan Sinha | September 27, 2022 6:51 PM
undefined
Virat kohli: लौट रहा है विराट कोहली का पावर गेम, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की जमकर तारीफ 5

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि विराट कोहली का ‘पावरगेम’ धीरे-धीरे लौट रहा है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह चिर परिचित लय में नजर आ रहे हैं. कोहली ने करीब तीन साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था. वह एशिया कप में फॉर्म में लौटे और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाये. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया.

Virat kohli: लौट रहा है विराट कोहली का पावर गेम, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की जमकर तारीफ 6

मांजरेकर ने स्पोटर्स 18 के ‘स्पोटर्स ओवर द टॉप’ शो पर कहा, ‘एशिया कप के हर मैच से उन्होंने रन बनाये और सिर्फ रन ही नहीं बनाये बल्कि प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है. मुझे लगता है कि पावरगेम लौट आया है. उसका अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब उसके रन बन रहे थे लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था. अब वह लौट रहा है.’

Virat kohli: लौट रहा है विराट कोहली का पावर गेम, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की जमकर तारीफ 7

मांजरेकर ने कहा कि वह अच्छे चौके छक्के लगा रहे हैं जो अच्छा संकेत है. मांजरेकर ने कहा, ‘वह अच्छी गेंदों पर चौके छक्के लगा रहा है और यह आत्मविश्वास से आता है. यह ऐसा खिलाड़ी है जिसका आत्मविश्वास जबर्दस्त है और इसी से वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है लेकिन लंबे समय से रन नहीं बन रहे थे जिससे उसका आत्मविश्वास हिल गया था.’ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए.

Virat kohli: लौट रहा है विराट कोहली का पावर गेम, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की जमकर तारीफ 8

मांजरेकर का मानना है कि भुवनेश्वर पर अतिरिक्त बोझ था. उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार पर जरूरत से ज्यादा बोझ है और वह काफी क्रिकेट खेल रहा है. उसने सारे मैच खेले. उसे ब्रेक की जरूरत है जिसके बाद वह तरोताजा होकर खेलता है.’ उन्होंने कहा, ‘हर्षल पटेल की अपनी सीमाएं हैं. भारत को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिये और विकल्प आजमाने चाहिये. मोहम्मद शमी भी एक विकल्प हैं.’

Next Article

Exit mobile version