WPL Auction 2023 Top 10 Players List: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

WPL Auction 2023 Top 10 Players List: महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार 13 फरवरी को मुंबई में होने वाली है. इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर बोली लगायेंगे. ऑक्शन में इन 10 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.

By Sanjeet Kumar | February 13, 2023 11:20 AM
undefined
Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 12

WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (13 फरवरी) मुंबई में होने वाली है. इस ऑक्शन में देश और विदेश के 409 खिलाड़ी भाग लेंगी. इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर बोली लगायेंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी. यहां हर टीम के पर्स में 12-12 करोड़ होंगे. ऐसे में आइए आपको बताते हैं टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर करोड़ों की बोली लग सकती है.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 13

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना जारी हैं. 33 वर्षीय कौर टी20 इंटरनेशनल में वह तीन हजार रन बनाने के करीब हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 28.26 का रहा है. टी20 क्रिकेट में वह एक शतक भी जड़ चुकी हैं. नीलामी में हरमनप्रीत पर करोड़ों की बोली लगना निश्चित है.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 14

स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की सबसे अहम खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी शानदार पारियों से टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भी हैं. ऐसे में स्मृति मंधाना WPL ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 15

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी ताहिला मैक्ग्रा फिलहाल बल्लेबाजों की महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ है. पिछले एक साल में इस खिलाड़ी ने बल्ले से तो कहर बरपाया ही है, साथ ही गेंदबाजी में भी कई मौकों पर अहम विकेट चटकाए हैं. ताहिला पर महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हो सकती है.

Also Read: WPL Auction 2023: आज होगी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, यहां जानिए ऑक्शन से जुड़ी A to Z जानकारी
Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 16

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी को भी करोड़ों की कीमत मिलना लगभग तय है. यह खिलाड़ी महिला बल्लेबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-2 पर मौजूद है और ताबड़तोड़ पारियां खेलने के लिए पहचानी जाती हैं.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 17

हाल ही में शेफाली वर्मा ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. महज 19 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत की ओर से 51 T20I खेल चुकी हैं और 24.62 की औसत से 1231 रन बना चुकी हैं. शेफाली का स्ट्राइक रेट 134.53 रहा है. महिला बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में शफाली 8वें नंबर पर मौजूद हैं. निश्चित तौर पर उन्हें ऑक्शन में बड़ी कीमत मिलने वाली है.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 18

भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा फिलहाल महिला गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरे और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में इस शानदार ऑलराउंडर्स के लिए जमकर पैसा बरस सकता है.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 19

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज बल्ले और गेंद से बराबर धमाल मचाती रही है. ऑलराउंडर्स की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. इनकी बेस प्राइज 40 लाख है लेकिन इन्हें नीलामी के दौरान एक करोड़ से ज्यादा दाम मिल सकते हैं.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 20

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में जहां वह चौथे पायदान पर हैं, वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उन्हें तीसरा स्थान हासिल है. विदेशी खिलाड़ियों में इन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिलने के आसार हैं.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 21

ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली पर भी फ्रेंचाइजियों की खास नजर रहने वाली है. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 23.46 और स्ट्राइक रेट 128 है. वह टी20 क्रिकेट में शतक भी जड़ चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इन्होंने कई मौकों पर मैज विजेता पारी खेली है.

Wpl auction 2023 top 10 players list: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट 22

इंग्लैंड की यह ऑलराउंडर बड़े मैचों की खिलाड़ी रही है. कई अहम मौकों पर इन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया है. महिला ऑलराउंडर्स की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सीवर फिलहाल छठे पायदान पर हैं. मैच जिताने की काबिलियत उन्हें अच्छे दाम दिला सकती है.

Next Article

Exit mobile version