रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन

सीबीएसई और आईसीएसई के द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में छात्रों को अब इंतजार है अपने नए संस्थान में नामांकन का. ऐसे ही कुछ स्कूलों के बारे में बताएंगे जहां नामांकन कराना बच्चों की पसंद है और शायद आसान भी.

By Aditya kumar | May 17, 2023 9:47 AM
undefined
रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 10

Private Schools In Ranchi: राजधानी रांची में दिल्ली पब्लिक स्कूल बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की भी पहली पसंद होती है. धूर्वा स्थित डीपीएस स्कूल का प्रदर्शन इस बार के परीक्षा परिणामों में भी साफ तौर पर देखने को मिला है. यहां 12वीं के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. यहां डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ 92 प्रतिशत रखा गया है.

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 11

जेवीएम श्यामली में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस – 92 %

कॉमर्स – 90 %

आर्ट्स – 85 %

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 12

टेंडर हार्ट स्कूल में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस और आर्ट्स दोनों स्ट्रीम के लिए कटऑफ 80 प्रतिशत तय किया गया है.

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 13

केराली स्कूल में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस में 90 प्रतिशत

कॉमर्स में 75 प्रतिशत

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 14

शारदा ग्लोबल में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस में 70 प्रतिशत

कॉमर्स में 70 प्रतिशत

आर्ट्स में 55 प्रतिशत

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 15

ब्रिजफोर्ड स्कूल में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस में 80 प्रतिशत

कॉमर्स में 70 प्रतिशत

आर्ट्स में 70 प्रतिशत

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 16

डीएवी हेहल में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस में 85 प्रतिशत

कॉमर्स में 80 प्रतिशत

आर्ट्स में 75 प्रतिशत

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 17

विवेकानंद विद्या मंदिर में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस में 65 प्रतिशत

कॉमर्स में 60 प्रतिशत

आर्ट्स में 55 प्रतिशत

रांची के ये स्कूल हैं बच्चों की पहली पसंद? 55 प्रतिशत अंक लाने वालों का भी डायरेक्ट एडमिशन 18

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ

साइंस में 70 प्रतिशत

कॉमर्स में 60 प्रतिशत

आर्ट्स में 60 प्रतिशत

Next Article

Exit mobile version