Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. हनुमान जी की शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु जुटे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 2:15 PM
undefined
Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा 7

गिरिडीह सदर प्रखंड के हरसिंहरायडीह में सोमवार को श्री श्री 108 हनुमत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा 8

यह कलश यात्रा हरसिंघरायडीह से निकलकर उदनाबाद स्थित दुखहरणनाथ मंदिर पहुंची. यंहा से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कलश में जल भरकर पैदल फिर हरसिंघरायडीह मंदिर परिसर पहुंचे.

Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा 9

इस दौरान पूरे रास्ते में जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी और उमंग दिखी.

Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा 10

इस कलश यात्रा में 2500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. यज्ञ आयोजन को लेकर पूरे लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है.

Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा 11

कलश यात्रा में बच्चे से लेकर बड़े लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मधुसूदन राय, प्रभाकर राय, पार्षद पप्पू रजक, रंजीत राय, नारायण राय, सूरज सिंह, प्रमोद राय, अमर राय, टिंकू सिंह, कुमार सौरव, माया देवी सहित पूरे गावं के लोग सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Photos: गिरिडीह में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा 12

यज्ञ समिति के सुमन राय ने बताया कि इस तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हो गई है. हर दिन शाम में अयोध्या व वाराणसी से आए प्रवचनकर्ताओं के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावे तीन दिनों तक भंडारा का भी आयोजन किया गया है, जो लगातार चलता रहेगा.