Photos: गुमला में जड़ी-बूटी और वनोपज के क्षेत्र में अपार संभावना, बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

गुमला के बिशुनपुर पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इस जिले में जड़ी-बूटी और वनोपज की अपार संभावना है. वहीं, हर्बल एवं मेडिसिन प्लांट झारखंड के लिए सुंदर पहल है. इस मौके पर राज्यपाल ने बिशुनपुर के बलातू में वन विज्ञान बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास भी किये.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2023 7:02 PM
undefined
Photos: गुमला में जड़ी-बूटी और वनोपज के क्षेत्र में अपार संभावना, बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 6

गुमला पहुंचे राज्यपाल बोले- जड़ी-बूटी और वनोपज में अपार संभावना

गुमला, दुर्जय पासवान : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि झारखंड का पहला जिला गुमला है जहां जड़ी-बूटी और वनोपज में अपार संभावना है. जरूरत है इसे समझने एवं उपयोग करने की. वन विज्ञान केंद्र झारखंड राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हर्बल एवं मेडिसिन प्लांट झारखंड के लिए सुंदर पहल है.

Photos: गुमला में जड़ी-बूटी और वनोपज के क्षेत्र में अपार संभावना, बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 7

ग्रामीणों को सम्मानित करते राज्यपाल

शुक्रवार को गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में विकास भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किये राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गांव एवं ग्रामीणों के विकास पर फोकस किये हैं. इसमें जड़ी-बूटी और वनोउपज भी है. इस दौरान राज्यपाल ने बिशुनपुर के बलातू गांव में वन विज्ञान बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास किये. स्कूली बच्चों से मिले. सालम गांव में विकास भारती द्वारा किये गये कार्यो का अवलोकन किये. वहीं घाघरा प्रखंड में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किये.

Photos: गुमला में जड़ी-बूटी और वनोपज के क्षेत्र में अपार संभावना, बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 8

गांवों के विकास के लिए रॉल मॉडल है विकास भारती

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि विकास भारती, बिशुनपुर रिमोट एरिया में बेहतर काम कर रहा है. बिशुनपुर फ्रीडम फाइटर जतरा टाना भगत की भूमि है. इस क्षेत्र में पदमश्री अशोक भगत बिना रूके, बिना थके आगे बढ़ रहे हैं. लोगों के लिए काम कर रहे हैं. गांव के युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. विकास भारती गांवों के विकास के लिए रॉल मॉडल है. मेरा मानना है. विकास भारती के मॉडल को पूरे देश में उतारा जाना चाहिए.

Photos: गुमला में जड़ी-बूटी और वनोपज के क्षेत्र में अपार संभावना, बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 9

सुदूरवर्ती गांव बलातू में खुल रहा वन विज्ञान केंद्र

राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की सोच ने देश को बुलंदी पर पहुंचा दिया है. झारखंड राज्य के आर्थिक विकास में वन विज्ञान केंद्र महत्वपूर्ण साबित होगा. गुमला की जड़ी-बूटियों एवं वनोउपज से राज्य को एक अलग पहचान मिलेगी. बलातू सुदूरवर्ती गांव हैं. जहां वन विज्ञान केंद्र खुलने जा रहा है.

Photos: गुमला में जड़ी-बूटी और वनोपज के क्षेत्र में अपार संभावना, बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 10

इनकी रही उपस्थिति

इससे पहले राज्यपाल ने भारत माता को प्रणाम करते हुए संबोधन शुरू किया. साथ ही देश के राष्ट्रपति की प्रशंसा किया. इससे पहले पदमश्री अशोक भगत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, दुमका सांसद सुनील सोरेन, आइआइएम के डायरेक्टर दीपक श्रीवास्तव, वी सतीश, विकास भारती के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, वेदमणि तिवारी, सचिव राजेश शर्मा, डॉ रंजना चौधरी, महेंद्र भगत, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, केवीके के डॉ संजय कुमार, अटल तिवारी, नीरज वैश्य, एनो राय, तिम्बू उरांव, डीडीसी हेमंत सती, एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब, संतोष झा सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version