IPL 2020 : केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

IPL 2020, KKR vs RR, Sanju Samson, Shubman Gill, Pat Cummins, Rahul Tewatia, Steve smith, KKR and Rajasthan आईपीएल 2020 के 12वें मैच में आज दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीम काफी मजबूत है. दोनों के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 5:55 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 के 12वें मैच में आज दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीम काफी मजबूत है. दोनों के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. आईपीएल में अब तक दोनों के बीच हुए मुकाबले में प्रदर्शन भी टक्कर का रहा है. अब तक आईपीएल में केकेआर और राजस्थान की टीमें 21 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें दोनों टीमें 10-10 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. आज के मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर होगी. दिनों ही टीम की जीत हार इन्ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. आइये एक-एक कर इन्हें जानें.

1. संजू सैमसन
Ipl 2020 : केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 6

राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने आईपीएल 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावति किया है. सैमसन ने राजस्थान के दो मैचों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं. जिसमें 215 के स्ट्राइक रेट से 159 रन उन्होंने बना लिये हैं. सैमसन मख्खन की तरह शॉट लगाते हैं. उनके शॉट को देखकर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा था, सैमसन बल्लेबाज हैं या कलाकार. राजस्थान की जीत हार में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अहम होगा.

2. शुभमन गिल
Ipl 2020 : केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 7

केकेआर के होनहार युवा बल्लेबाज ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 62 गेंद में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और अंत तक आउट नहीं हुए थे. अपनी आतिशी पारी में उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जमाये थे. गिल की विस्फोटक पारी के दमपर ही राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद पर 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी. गिल ने अब तक दो मैच में 7 और 70 रन बनाये हैं. केकेआर ने शुभमन गिल को 1.80 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. आज के मैच में भी इनकी भूमिका खास होगी.

3. पैट कमिंस
Ipl 2020 : केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 8

पैट कमिंस आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. केकेआर ने उन्होंने 15.5 करोड़ रुपये ही बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है. अब तक दो मैचों में उन्हें केवल एक विकेट मिले हैं. मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने 4 ओवर में 49 रन दिये और 4 वाइड गेंदें भी डाली थी, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से उस मैच में खूब वाहवाही लुटी थी. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 12 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 33 रन बनाये थे. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 19 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया था. आज के मैच में उनके प्रदर्शन पर नजर होगी.

4. राहुल तेवतिया
Ipl 2020 : केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 9

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया था, केवल 10 रन बनाये थे. लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों में 7 छक्के की मदद से 53 रन जमाकर तहलका मचा दिया. मौजूदा आईपीएल में उन्होंने दो मैचों में अब तक 10 और 53 रन बनाये हैं. राजस्थान की टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

5. स्टीव स्मिथ
Ipl 2020 : केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 10

ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ की आज के मैच में खास भूमिका होगी. उनके प्रदर्शन पर टीम की जीत और हार है. स्मिथ ने अब तक दो मैच में दो अर्धशतक बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाये थे और पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाये थे. स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान ने अब तक दोनों मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल पर टॉप में बनी हुई है. राजस्थान ने स्मिथ को 12.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version