बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा संग इश्क लड़ा रहे गौतम विग पहले से है शादीशुदा…ये है उनकी पहली पत्नी

बिग बॉस 16 में इन-दिनों गौतम विग और सौंदर्या शर्मा का प्यार परवान चढ़ रहा है. दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल है. ऐसे में क्या आपको पता है कि गौतम विग पहले से ही शादीशुदा है. हालांकि 2020 में दोनों ने एक दूसरे संग तलाक भी ले लिया था.

By Ashish Lata | November 8, 2022 1:49 PM
undefined
बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा संग इश्क लड़ा रहे गौतम विग पहले से है शादीशुदा... ये है उनकी पहली पत्नी 6

टीवी शो बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में गौतम विग और सौंदर्या शर्मा के बीच रोमांस भी शुरू हो गया है. दोनों की जोड़ी को कुछ फैंस जहां फेक कह रहे है, वहीं गौतम इसे सच्चा प्यार बना रहे हैं.

बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा संग इश्क लड़ा रहे गौतम विग पहले से है शादीशुदा... ये है उनकी पहली पत्नी 7

ऐसे में क्या आपको पता है कि गौतम विग तलाकशुदा है. एक्टर ने साल 2013 में ऋचा गेरा संग शादी रचाई थी. हालांकि साल 2020 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.

बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा संग इश्क लड़ा रहे गौतम विग पहले से है शादीशुदा... ये है उनकी पहली पत्नी 8

गौतम विग की पहली पत्नी ऋचा गेरा उनकी बचपन की दोस्त थी. एक्टर ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में तलाक को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, मैंने और ऋचा ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया.

बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा संग इश्क लड़ा रहे गौतम विग पहले से है शादीशुदा... ये है उनकी पहली पत्नी 9

उन्होंने कहा, अलग होने के बाद भी हमदोनों एक दूसरे के साथ जुड़े है. हमारी फैमिली के बीच अच्छी ट्यूनिंग है. मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा.

बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा संग इश्क लड़ा रहे गौतम विग पहले से है शादीशुदा... ये है उनकी पहली पत्नी 10

गौतम विग और ऋचा के अलग होने का बस एक वजह यह थी कि ऋचा को प्राइवेट लाइफ पसंद था और गौतम एक एक्टर के तौर पर ये नहीं कर सकते थे. गौतम विग ने ‘साथ निभाना साथिया 2’, ‘नामकरण’ और ‘पिंजरा खूबसूरती का’ जैसे सीरियल्स में काम किया है.