पूर्ण प्रकाश में ज्ञान का द्योतक है दीया

भारतीय संस्कृति में मिट्टी के दीये में प्रज्जवलित ज्योति का अपना अलग महत्व है. दीपक हमें अज्ञान को दूर करके पूर्ण प्रकाश में ज्ञान प्राप्त करने का संदेश देता है. दीपक वातावरण के अंधकार दूर करता है. मिट्टी का दीया मिट्टी से बने हुए मनुष्य शरीर का प्रतीक है और उसमें ईंधन के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 12:41 AM
भारतीय संस्कृति में मिट्टी के दीये में प्रज्जवलित ज्योति का अपना अलग महत्व है. दीपक हमें अज्ञान को दूर करके पूर्ण प्रकाश में ज्ञान प्राप्त करने का संदेश देता है. दीपक वातावरण के अंधकार दूर करता है.
मिट्टी का दीया मिट्टी से बने हुए मनुष्य शरीर का प्रतीक है और उसमें ईंधन के रूप में जलनेवाला तेल अपनी जीवनशक्ति का प्रतीक है. दीपक हमें अपनी जीवनशक्ति से मेहनत करके संसार से अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाने का संदेश देता है.
मंदिर में आरती करते समय दीया जलाने के पीछे यही भाव रहा है कि भगवान हमारे मन से अज्ञान रूपी अंधकार दूर करके ज्ञानरूपी प्रकाश फैलायें. दीपक में जलनेवाले गाय के घी में रोगाणुओं को भगाने की क्षमता होती है. घी दीपक में अग्नि के संपर्क आकर वातावरण को पवित्र बना देती है.
-अमृत कुमार, डकरा, खलारी