इंदू सरकार के दृश्यों को हटाया जाये

निर्देशक मधुर भंडारकर की आनेवाली फिल्म ‘इंदू सरकार’ में इंदिरा गांधी एवं संजय गांधी के बारे में जो कथित आपत्तिजनक घटनाएं शामिल की गयी हैं, उसका जोरों से विरोध किया जा रहा है. हमारे देश में आज तक महात्मा गांधी, डॉ आंबेडकर, लोकमान्य तिलक तथा भगत सिंह आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर फिल्में बन चुकी हैं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2017 6:33 AM
निर्देशक मधुर भंडारकर की आनेवाली फिल्म ‘इंदू सरकार’ में इंदिरा गांधी एवं संजय गांधी के बारे में जो कथित आपत्तिजनक घटनाएं शामिल की गयी हैं, उसका जोरों से विरोध किया जा रहा है.
हमारे देश में आज तक महात्मा गांधी, डॉ आंबेडकर, लोकमान्य तिलक तथा भगत सिंह आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर फिल्में बन चुकी हैं और लोगों ने उनका हृदय से स्वागत भी किया. 1975 में गुलजार की इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी फिल्म ‘आंधी’ पर कुछ समय के लिए रोक भी लगी थी, पर जब वह फिल्म परदे पर आयी, तो स्पष्ट हुआ कि उसमें आपत्तिजनक कुछ था ही नहीं. फिल्म प्रमाणन मंडल ने ‘इंदू सरकार’ के जिन दृश्यों पर आपत्ति उठायी है, उन्हें फिल्म से निकाल देना ही बेहतर होगा.
अनिल रा. तोरणे, इमेल से

Next Article

Exit mobile version