कब और कहां देखें IND vs SA आखिरी टी20 मैच, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल
IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. जानें मैच कब और कहां देखें, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी टेलीकास्ट से जुडी सभी जरूरी जानकारी.
IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने आखिरी और निर्णायक मुकाबले तक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है जबकि लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा मैच धुंध की भेंट चढ गया था. ऐसे में यह मुकाबला सीरीज का फाइनल जैसा बन गया है. भारत अगर यह मैच जीतता है तो वह सीरीज 3-1 से अपने नाम करेगा और लगातार 14वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी बनाएगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है. (When and Where to Watch India vs South Africa Match).
IND vs SA 5th T20I: कब और कहां खेला जाएगा मैच ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा. मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा जो देश का सबसे बडा क्रिकेट स्टेडियम है. मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 6.30 बजे होगा. यह मैदान अपनी सपाट पिच और बडे स्कोर के लिए जाना जाता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान हो सकता है और दर्शकों को चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है.
IND vs SA 5th T20I: कैसे देखें लाइव मैच ?
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह जानना जरूरी है कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां देखा जा सकता है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी. मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूजर इस प्लेटफॉर्म पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. वहीं टीवी दर्शकों के लिए मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. ऐसे में घर बैठे दर्शक आसानी से इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.
IND vs SA 5th T20I: टीम इंडिया की स्थिति
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक काफी शानदार रहा है. लगभग सभी भारतीय खिलाडी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से अभी तक बडा योगदान नहीं दे पाए हैं. इसके अलावा उपकप्तान शुभमन गिल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनके बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन को मौका मिलता है या टीम प्रबंधन किसी अन्य खिलाडी पर भरोसा जताता है. गेंदबाजी में भी भारत मजबूत दिख रहा है जो घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाना चाहेगा.
IND vs SA 5th T20I: हेड-टू-हेड आंकडे
अगर दोनों टीमों के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलडा भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 20 मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका को 13 मैचों में जीत मिली है. बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस आंकडे से साफ है कि भारत को घरेलू मैदान पर मनोवैज्ञानिक बढत हासिल है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करेगी.
भारत का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, शहबाज अहमद, जितेश शर्मा विकेटकीपर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड- एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक विकेटकीपर, टोनी डी जोरजी, डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे.
ये भी पढ़ें-
कोच से ज्यादा टीम के… कपिल देव ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर दिया दो टूक बयान
बड़ी खबर! UPCA का फैसला, IND vs SA मैच रद्द होने के बाद वापस मिलेगा पैसा, जानें आपको क्या करना होगा
उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
