सूची से निर्वाचकों की धुंधली व गैर मानव तस्वीरों का करें सत्यापन : एसडीओ

स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभा भवन के परिसर में गुरुवार को दो पालियों में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी 420 मतदान केंद्रों के बीएलओ व सुपरवाइजरों की आवश्यक बैठक की गयी

By PRAPHULL BHARTI | December 18, 2025 8:00 PM

फारबिसगंज विस क्षेत्र के सभी 420 मतदान केंद्रों के बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक फारबिसगंज. स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभा भवन के परिसर में गुरुवार को दो पालियों में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी 420 मतदान केंद्रों के बीएलओ व सुपरवाइजरों की आवश्यक बैठक की गयी. जिसमें बीएलओ व सुपरवाइजरों को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने निर्वाचक सूची में विद्यमान निर्वाचकों की धुंधली, आयामिरहित, गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन, त्रुटियों व अस्पष्ट प्रविष्टियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इसके शुद्धिकरण के लिए की जाने वाली कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया. एसडीओ रंजन ने निर्देशित किया कि डीएससी व निर्वाचक सूची से निर्वाचकों की धुंधली व गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन करें, त्रुटियों व अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने का काम पूरी जिम्मेवारी के साथ करें. उन्होंने इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अन्य कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी मौजूद बीएलओ को दिया. मौके पर बीएलओ अनुरुद्ध ऋषिदेव, विकास आनंद, दिवाकर चौरसिया, रजनीश कुमार, विश्वजीत कुमार सिंह, बिमल कुमार सिंह, उमर हुसैन, रोहित कुमार, असफाक आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है