Payal Gaming : कौन है पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस

Payal Gaming Viral Video : पायल गेमिंग वायरल वीडियो इसकी चर्चा आग की तरह सोशल मीडिया में फैल चुकी है. दरअसल पायल गेमिंग, एक गेमिंग सेलिब्रेटी हैं जिन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में अपने लिए जगह बनाई है और पीएम मोदी को भी प्रभावित किया है. पायल का एक प्राइवेट वीडियो वायरल है, जिसके डीपफेक होने की संभावना ज्यादा है.

By Rajneesh Anand | December 17, 2025 12:44 PM

Payal Gaming Viral Video : Viral Video 19 Minute 34 Seconds के बाद सोशल मीडिया पर एक और चीज वायरल हो रही है वह है-payal gaming और payal gaming viral. पायल गेमिंग का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.पायल गेमिंग एक यूट्‌यूबर हैं, जो गेमिंग क्रिएटर हैं. पायल गेमिंग का असली नाम पायल धारे है. पायल का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बारे में अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या वह असली है या नकली है.

वीडियो असली हो या नकली हो, इस तरह के वीडियो को वायरल करना कानून के अनुसार अपराध है और सरकर ने इसके खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान कर रखा है. हमने अपने आर्टिकल में पहले भी बताया है कि किसी आपत्तिजनक वीडियो को शेयर करने पर आईटी एक्ट के तहत कड़ी सजा दी जाती है. हम अपने पाठकों को एक बार फिर याद करा देंगे कि किस तरह की सजा आईटी एक्ट के तहत दी जाती है, लेकिन उससे पहले यह जानें कि कौन है पायल गेमिंग जिसका प्राइवेट वीडियो सोशल पर वायरल किया जा रहा है.

Payal Gaming : कौन है पायल गेमिंग या पायल धारे?

पायल गेमिंग

पायल गेमिंग एक यूट्‌यूबर हैं, जिनके चैनल को 4.5 मिलियन लोगों ने सब्स्क्राइव किया हुआ है. इंस्टाग्राम पर उसके लगभग 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस लिहाज से पायल गेमिंग एक सेलिब्रेटी हैं. पायल गेमिंग का असली नाम पायल धारे है. वह मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं. पायल धारे ने गेमिंग की दुनिया में पुरुषों को चुनौती देते हुए अपने लिए जगह बनाई है. वो एक बेहतरीन गेमिंग सेलिब्रेटी हैं. उनके लाइव ब्राॅडकास्ट को काफी पसंद किया जाता है. पायल ने अबतक कई पुरस्कार भी जीते हैं. पायल ने गेमिंग की दुनिया में 2019 में एंट्री ली थी और महज 6 साल में वो एक जाना-माना नाम बन गई हैं. पायल धारे पबजी (PUBG) Valorant, और जीटीए (GTA) जैसे गेम्स की महारथी हैं, उनके वीडियो काफी इंगेजिंग होते हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस बहुत ज्यादा हैं. मात्र 21 साल की पायल, भारत की पहली महिला हैं, जिसने गेमिंग की बदौलत अपने सब्सक्राइवर के आंकड़ें को 3 मिलियन के पार किया है और अब वो 4.5 मिलियन पर पहुंच चुकी है. पायल धारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और उनके साथ भारत में वीडियो गेमिंग के भविष्य पर चर्चा की थी.

पायल गेमिंग का वायरल वीडियो असली है या नकली? (payal gaming viral video is real or fake)

पायल गेमिंग वीडियो

पायल गेमिंग का जो वीडियो वायरल है उसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह असली हो सकता है, लेकिन इसके नकली होने की संभावना ज्यादा दिख रही है. यह वीडियो पर एक्स हैंडल पर वायरल हुआ, तो उसके कई फैन सामने आए और इस वीडियो को डीपफेक बताया है. पायल के प्रशंसक यह मान रहे हैं कि यह वायरल वीडियो उसकी छवि खराब करने के लिए लाई गई है. इस वीडियो के असली होने का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है. हालांकि पायल गेमिंग ने भी अबतक इस वायरल वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पायल अभी दुबई टूर पर गई हुई हैं और उन्होंने इससे संबंधित वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है. इस वजह से यह माना जा रहा है कि यह वीडियो नकली है और कुछ लोगों ने पायल को बदनाम करने के लिए उसका डीपफेक बनाया है. पायल के फैंस लगातार यह अपील कर रहे हैं कि इस वीडियो को शेयर ना करें क्योंकि एआई के युग में इस तरह की कारस्तानी अब आम बात होती जा रही है. महिलाओं को अपमानित करने वाले इस तरह के वीडियो के प्रसार और उन्हें अपमान से बचाना के लिए सरकार आईटी एक्ट लेकर आई है.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें

वीडियो शेयर किया, तो जाना पड़ सकता है जेल

आईट एक्ट 2000 की धारा 67, 67ए और 67बी के अनुसार अगर कोई अश्लील सामग्री, यौन सामग्री या बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करता है तो उसे 5 से 7 साल की जेल और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है. बच्चों का अश्लील वीडियो शेयर करने पर सजा और जुर्माना दोनों ही ज्यादा हो सकते हैं. एक बार अपराध करने के बाद अगर कोई दूसरी बार भी अपराध करता है, तो उसकी सजा और बढ़ सकती है.

प्रावधानयदि दोषी पाया गया — सजा / जुर्माना
धारा 67 (obscene content प्रकाशित/ट्रांसमिट) — पहली बारजेल — 3 साल तक और जुर्माना — 5 लाख तक
धारा 67 — पुनरावृत्ति (repeat offence)जेल — 5 साल तक, जुर्माना — 10 लाख तक
धारा 67A (sexually explicit content प्रकाशित/ट्रांसमिट) — पहली बारजेल — 5 साल तक, जुर्माना — 10 लाख तक
धारा 67A — पुनरावृत्तिजेल — 7 साल तक, जुर्माना — (कानून में जुर्माना limit) — 10 लाख तक
धारा 67B (बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेंट)बहुत सख्त जेल + भारी जुर्माना

ये भी पढ़ें : Viral Video 19 Minute : अगर आपने भी शेयर किया है ये कंटेंट, तो जाएंगे सीधे जेल

67 : क्या आप भी 6–7 मीम के चक्कर में फंसकर पका चुके हैं अपना दिमाग? Gen Alpha के नए स्लैंग को समझें