समयबद्ध व पारदर्शी सेवा पर जोर

जन्म-मृत्यु निबंधन सुधार प्रशिक्षण

By SUNIL PRASAD | December 18, 2025 11:00 PM

हजारीबाग. जन्म-मृत्यु निबंधन व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर भवन, हजारीबाग में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), हजारीबाग के निर्देश पर संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जन्म-मृत्यु निबंधन प्रक्रियाओं में एकरूपता लाने, व्यवस्था को मजबूत करने तथा आमजनों को समय पर और पारदर्शी सेवा ठीक करना था. प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी. समयबद्ध पंजीकरण, ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन तथा इससे संबंधित नियमावली पर प्रकाश डाला. त्रुटिरहित डाटा संधारण, निबंधन की महत्ता और आम नागरिकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया. कार्यक्रम में कटकमसांडी, कटकमदाग एवं चुरचू प्रखंड के जनप्रतिनिधि, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, सभी पंचायत सचिव सहरजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), आंगनबाड़ी सेविका सह अधिसूचक (जन्म-मृत्यु) सहित जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है