विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मिली मंजूरी, 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

केंद्र सरकार भारत में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू कर रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने योजना को लेकर कहा कि इसके तहत हर प्रखंड में 2000 टन का अन्न भंडारण गोदाम बनाया जाएगा. अभी देश के काफी अन्न बर्बाद हो जाते हैं ऐसे में नये अन्न गोदाम बन जाने से इसकी बर्बादी रुकेगी.

By Pritish Sahay | May 31, 2023 5:02 PM

केंद्र सरकार भारत में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू कर रही है. सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने की स्वीकृति हो गई है. योजना के तहत देशभर के प्रत्येक प्रखंड में 2000 टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने कहा कि योजना के लागू होने से देश में कुल खाद्य भंडारण क्षमता 2000 लाख टन से भी ज्यादा हो जाएगी.

सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना

योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना पर बड़ा फैसला लिया गया. हर प्रखंड में गोदाम का निर्माण किया जाएगा. जिससे देश की अन्न भंडारण क्षमता बढ़कर 2000 लाख टन से भी ज्यादा हो जाएगी. बता दें, अभी देश में 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है. इस योजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसकी मंजूरी मिल गई है.

हर ब्लॉक में बनाया जाएगा 2000 टन का अन्न भंडारण

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत हर प्रखंड में 2000 टन का अन्न भंडारण गोदाम बनाया जाएगा. गौरतलब है कि देश में भंडारण की कमी के कारण काफी मात्रा में अन्न की बर्बादी होती है. ऐसे में हर ब्लॉक में अन्न भंडारण गोदाम बन जाने से अन्न की बर्बादी रुकेगी. साथ ही विदेशों में आयात में भी कमी आएगी. 

Also Read: POCSO के तहत तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान बृजभूषण सिंह पर लागू नहीं? सरकार पर कपिल सिब्बल का बड़ा कटाक्ष

Next Article

Exit mobile version