सिद्धू की रिहाई से पहले पत्नी नवजोत कौर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, भगवान से मांगी थी मौत की दुआ

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने सिद्धू की रिहाई से पहले एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा की सिद्धू को सबक सिखाने के लिए उन्होंने मौत की दुआ मांगी थी.

By Abhishek Anand | April 1, 2023 9:38 AM

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने सिद्धू की रिहाई से पहले एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है, कैंसर से जूझ रही नवजोत कौर ने एक भावनात्मक ट्वीट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था.


स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं नवजोत कौर 

आपको बताएं की इस महीने की शुरुआत में सिद्धू की पत्नी ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 आक्रामक कैंसर का पता चला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा “आपका इंतजार किया, आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा. सत्य इतना शक्तिशाली है लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. क्षमा करें, आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह चरण 2 आक्रामक कैंसर है. आज सर्जरी के लिए जा रही हूं. किसी एक को दोष नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह भगवान की योजना है: बिल्कुल सही”.

1988 के रोड-रेज मामले में हुई थी सिद्धू को सजा 

आपको बताएं की नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल से रिहा होने जा रहे हैं. 59 वर्षीय सिद्धू एक रोड-रेज की घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में सजा काट रहे हैं. इस बीच, नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद मई 2022 से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं. वर्ष 1988 में पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को ए‍क हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. इसके खिलाफ पीड़ित पक्ष की ओर से पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी