कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन ? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे नाम

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. एक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और दूसरा सिद्धारमैया. बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने दोनों नेताओं के साथ बैठक की.

By ArbindKumar Mishra | May 15, 2023 6:36 AM

कर्नाटक में धमाकेदार जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है. इस पद के लिए नाम तय करने के लिए रविवार की शाम विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया.

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सबसे आगे

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. एक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और दूसरा सिद्धारमैया. बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने दोनों नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली लौटने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली लौटने के साथ ही कहा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक कर्नाटक में पार्टी विधायकों की राय से आलाकमान को अवगत करायेंगे और इसके बाद मुख्यमंत्री के चयन को लेकर फैसला किया जायेगा.

शिवकुमार ने संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चले और कभी भी अपने लिये कुछ नहीं मांगा. उन्होंने अपने और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच मतभेदों की खबरों को भी खारिज कर दिया. दूसरी ओर सिद्धारमैया को भी मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दोनों नेताओं के समर्थक भी लगातार उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. दोनों दिग्गज नेताओं को लेकर पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें समर्थकों ने अपने-अपने नेता को अगला मुख्यमंत्री बताया. शिवकुमार के समर्थक तो विधायक दल की बैठक से पहले बड़ी संख्या में जुटकर नारेबाजी की.

Also Read: Karnataka Election Result: कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? खरगे से मिले सिद्धारमैया, शिवकुमार का इंतजार

कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत

कर्नाटक में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की अगुवाई में जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.