Weather Forecast: मौसम में तेजी से हो रहा बदलाव, झारखंड-बिहार में बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में भारी बारिश

पूरे भारत में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. उत्तरी के मैदानी इलाकों में ठंड और कुहासे देखने को मिल रहा है. तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दक्षिण के राज्यों में लगातार बारिश जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 8:18 AM

वहीं, आज दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु,पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटों पर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने के बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने की आशंका है.

इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार बेंगलुरु और कर्नाटक के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. जिसे लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अगले 24 घंटे में तमिलनाडू और इससे सटे दक्षिण के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी अलर्ट हैं. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

वहीं, मौसम विभाग ने आज के तमिलनाडू, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. 21 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. हालांकि रायलसीमा और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.

बिहार-झारखंड के मौसम का हाल

बिहार और झारखंड में मौसम में बदलाव जारी है. यहां जहां सुबह और शाम लोगों को ठंड महसूस हो रही है वहीं, दिन के समय खिली धूप निकल रही है. हालांकि तापमान में गिरावट जारी है. शुक्रवार को गया बिहार का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को भी राजस्थान के 15 जिलों में बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में शुष्क रहेगा मौसम

उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में आसमान साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय कुहासा देखने को मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version