Weather Forecast Updates : राजस्थान-यूपी सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates : भारत मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो पलवल, होडल (हरियाणा), तिजारा, भिवारी, अलवर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान), हस्तिनापुर, खतोली, चांदपुर, संभल, जट्टारी, लोनी देहात (उत्तर प्रदेश) और आसपास के इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है.Todays weather news india, rains with strong winds,Todays weather news,weather news,weather news india

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 8:59 AM
  • बिहार में 13 मई तक तेज हवा के साथ बारिश और ठनका गिरने का अनुमान

  • कई राज्यों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

  • राजस्थान में मंगलवार को धूल भरी आंधी चल सकती है

Weather Forecast Updates : भारत मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो पलवल, होडल (हरियाणा), तिजारा, भिवारी, अलवर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान), हस्तिनापुर, खतोली, चांदपुर, संभल, जट्टारी, लोनी देहात (उत्तर प्रदेश) और आसपास के इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं. वहीं राजस्थान में मंगलवार को धूल भरी आंधी चल सकती है और कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़, दिल्ली में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

बिहार का मौसम : बिहार में 13 मई तक तेज हवा के साथ बारिश और ठनका गिरने का अनुमान है़ आइएमडी पटना के मुताबिक अगले तीन-चार दिन तेज हवा चलती रहेगी़. बंगाल और झारखंड से सटे इलाकों में भी एक चक्रवात बना हुआ है. जिससे सूबे में काफी नमी मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह प्री मानसून का दौर है. जिसमें आंधी और बारिश स्वाभाविक हैं. इस तरह की स्थिति मध्य जून तक बने रहने के आसार हैं. वहीं मध्य जून से ही मानसून आने के भी उम्मीद हैं.

Also Read: Weather Today, 11 May 2021: आज बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, UP, दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, जानें बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

यहां होगी बारिश : मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर के असम, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्कमि, मणिपुर, अरुणचाल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना में हवा तेज चलने की संभावना है. इन प्रदेशों में बारिश के आसार भी हैं. केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना नजर आ रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version