Weather Forecast Updates : झारखंड में जोरदार बारिश, जानें दिल्ली-यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates,monsoon, : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश(delhi weather,rain) होने से प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. इधर साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे बिहार में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार (bihar weather) के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. झारखंड (jharkhand weather) में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश (rain) हो रही है. मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | June 21, 2020 10:15 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates,monsoon, : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश(delhi weather,rain) होने से प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. इधर साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे बिहार में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार (bihar weather) के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. झारखंड (jharkhand weather) में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश (rain) हो रही है. मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

अगले 48 घंटे का हाल

पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से आने लगी हैं. इन हवाओं के कारण ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानाओं पर बारिश हुई है. स्काईमेट ने अनुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 जून या 25 जून तक उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पहूंच जाएगा. इससे पहले अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी मध्य के कुछ हिस्सों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ प्री-मानसून वर्षा हो सकती है.

झारखंड में जोरदार बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. इस कारण लोग सूर्य ग्रहण का आनंद नहीं ले पा रहे हैं.

इस साल अच्छा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2020 इस साल अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. मानसून समय से पहले गुजरात पहुंच चुका है. समय से पहले इसने मध्य प्रदेश में दस्तक दी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी समय से एक सप्ताह पूर्व ही इसका आगमन हो गया.

पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आगे बढ़ेगा

अब स्थितियां मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बन रही हैं. स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आगे बढ़ेगा. यही सिस्टम मानसून को फिर से आगे बढ़ाएगा.

मध्य पाकिस्तान से पूर्वी भारत तक एक ट्रफ

अगले दो-तीन दिनों में मानसून के आगे बढ़ने के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां भी बढ़ने की संभावना है. इस समय मध्य पाकिस्तान से पूर्वी भारत तक एक ट्रफ नजर आ रही है.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 24 जून या 25 जून तक इन राज्यों में पहुंच जाएगा

स्काईमेट वेदर के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 24 जून या 25 जून तक उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पहुंच जाएगा.

अगले 48 घंटों का हाल

अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी मध्य के कुछ हिस्सों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ प्री-मॉनसून वर्षा हो सकती है. इसके बाद मॉनसून का आगमन इन भागों में हो जाएगा और झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

लखनऊ सहित यहां हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून 24-25 जून के आसपास दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक देगा.

बिहार का मौसम

साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे बिहार में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान शेष प्रदेश में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है. आगामी 48 घंटे में रात और दिन के तापमान में कुछ गिरावट आने के संकेत भी हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ इस्ट उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के क्षेत्र में बना हुआ है.

दिल्ली में गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. शहर के अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक महानगर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण और 19 जून और 20 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने के कारण दिल्ली में 27 जून की उसकी सामान्य तिथि से दो-तीन दिन पहले मानसून पहुंचने की संभावना है.

Happy International Yoga Day (Yog Diwas) 2020, LIVE Updates: भारत-चीन सीमा पर माइनस तापमान में ITBP के जवानों ने किया योग

हरियाणा और पंजाब का हाल

हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के करीब रहा. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमश: 39, 38.1 और 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से एक डिग्री कम है.

राजस्थान में तेज गर्मी

राजस्थान में भी तेज गर्मी का दौर जारी रहा जब अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कई दिनों से तेज गर्मी एवं उमस से आम जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को श्रीगंगानगर में पारा 43.0 डिग्री सेल्सियस तक गया. इसके अलावा बीकानेर में यह 42.5 डिग्री, चुरू में 41.9 डिग्री, जैसलमेर में 41.1 डिग्री, जोधपुर में 40.2 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, जयपुर में 40 डिग्री, बाडमेर में 39.9 डिग्री तथा अजमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

हिमाचल प्रदेश में अगले सप्ताह आंधी-तूफान

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले सप्ताह आंधी-तूफान और बारिश आने का अनुमान जताया है. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह निचले, मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने और ऊंची पहाड़ियों में हिमपात होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि 22 से 24 जून तक मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों और 23 से 24 जून के बीच मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश आने की संभावना है. इस बीच, पहाड़ी राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.

मध्यप्रदेश में अबतक 142 प्रतिशत अधिक वर्षा

मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक 142 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने शनिवार कहा कि शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है और रविवार सुबह तक भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों तथा सीधी, सिंगरौली, रीवा, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है. मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर, भिण्ड एवं जबलपुर जिलों को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों में एक जून से 20 जून के बीच औसत से अधिक बारिश हुई है. एक जून से अब तक मध्यप्रदेश में 131.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा

आईएमडी ने अपने अखिल भारतीय मौसम रिपोर्ट और पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा, अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version