Weather Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश के आसार, झारखंड में बर्फीली हवा, बिहार में और गिरेगा पारा

Weather Live Updates: स्काईमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, जिससे अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 3:05 PM

मुख्य बातें

Weather Live Updates: स्काईमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, जिससे अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैं.

लाइव अपडेट

गुलमार्ग में पारा माइनस 10 तक नीचे

पूरी घाटी में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 10 डिग्री तक नीचे पारा दर्ज किया गया है. जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. वहीं, दक्षिण कश्मीर से काजीगुंड में तापमान शून्य से तीन डिग्री तक पारा दर्ज किया गया.

राजस्थान में सर्दी का सितम

हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से राजस्थान में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ने वाला है. उत्तर हवाओं की वजह से पारा गिर रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 दिसंबर यानी आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और आसपास के जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे.

दिल्ली में बारिश और कुहासा

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसमी बदलाव के कारण दिल्ली और आसपास के जगहों पर आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इस सप्ताह के आखिर तक पारा गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच सकता है. हिमालय की ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण कंपकपी बढ़ेगी. वहीं, दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. एक्यूआई 337 में बना हुआ है.

झारखंड में बर्फीली हवाएं

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का प्रवाह कई जिलों में देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी है जिससे ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिलहाल ठंड बढ़ेगी. वहीं, पश्चिम हवाओं के उत्तर पूर्व में बह रही है जिससे बर्फीली हवाएं झारखंड में चल रही हैं.

बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ा

नये पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से देश के पश्चिमोतर मैदानी इलाकों और पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गयी है. वही आगामी 24 घंटे में पछिया और उतरी-पछिया चलने की वजह से बिहार के मध्य और उत्तर बिहार मे गुरुवार से रात का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे आने के आसार है.

कश्मीर में कड़ाके की सर्दी

घाटी में बर्फबारी और हल्की बारिश से तापमान में लगातार गिरावट जारी है. श्रीनगर कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार की रात सबसे सर्द रात रही है. पीटीआई के अनुसार श्रीनगर में मंगलवार रात की न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 3.9 डिग्री पहुंच गई है, जो पिछली रात के शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम था.

संपूर्ण भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही है. स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास के इलाके के ऊपर बना हुआ है, वहीं, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, जिससे अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई हैं.

Posted By: Reetu Suman

Next Article

Exit mobile version