Weather Forecast: बिहार में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है. एक ट्रफ पूर्वी विदर्भ से तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. इधर देश के कई राज्यों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जानें बिहार-झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | April 15, 2023 10:21 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है. एक ट्रफ पूर्वी विदर्भ से तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. इधर देश के कई राज्यों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जानें बिहार-झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

बिहार में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार

बिहार के निवासियों के लिए लू जैसी स्थिति से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है. बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, 24 अप्रैल तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने बताया- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी के प्रकोप और निर्जलीकरण से बचें. उन्होंने कहा कि उनका विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. इसके अलावा, जिलाधिकारियों को भी अपने जिलों में स्थिति की निगरानी करने की सलाह दी गई है.

राजस्‍थान में गर्मी का कहर, तापमान 42.1 डिग्री दर्ज

राजस्‍थान में गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है जहां बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री दर्ज क‍िया गया. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय होने की संभावना है. उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्‍य में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री से. के बीच बना हुआ है. आने वाले 48 घंटों के दौरान तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. (भाषा)

दिल्ली में हो सकती है तेज बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18 अप्रैल को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इसके अलावा, 19 और 20 अप्रैल को भी दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है.

नोएडा का मौसम

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुबह से धूप निकली हुई है. शनिवार नोएडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. हालांकि मौसम विभाग के बहाने शाम होते ही यहां बादल छा जाएंगे.

बिहार में भीषण लू 

बिहार में गर्मी का प्रकोप अब बढ़ गया है. चिलचिलाती धूप में लोग अब घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अब हीट वेब के आसार जताए हैं. यानी अब भीषण लू का दौर शुरू हो गया है. पटना का तापमान शुक्रवार को 41.6 डिग्री पहुंच गया. वहीं 13 जिलों का पारा शुक्रवार को 40 डिग्री के पार चला गया. वहीं भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना समेत अन्य जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. जबकि अस्पताल अलर्ट मोड पर है.

झारखंड का मौसम

झारखंड में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने वाली है. शनिवार को राज्य में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा. बादल छाये रहने से गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. वहीं, 16 अप्रैल से राज्य के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

यूपी में 18 अप्रैल को होगी बारिश

यूपी में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 18 अप्रैल को बारिश होगी.

मिलेगी गर्मी से राहत

ओडिशा के झारसुगुडा (42.8), तलचर (42.6), बौध और टिटलागढ़ (42.5), संबलपुर और बोलनगीर (42.2), अंगुल और सोनपुर (42.1) जबकि सुंदरगढ़ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार को राज्य को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि झारसुगुड़ा, संबलपुर, अंगुल, सोनपुर, बौध और देवगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर 'लू' की स्थिति रहने की संभावना है. इस बीच, विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने सभी जिलाधिकारियों को लू की स्थिति के दौरान राज्य में कोई हताहत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

यहां हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र के कई हिस्सों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

यहां मध्यम वर्षा की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा की संभावना है. 15 अप्रैल की शाम से पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है और फिर धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है.

ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढ़ा

ओडिशा में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और कम से कम 25 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राज्य के उत्तरी हिस्से के बारीपदा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सबसे गर्म स्थान रहा. राज्य के नौ स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया, वहीं चार स्थानों पर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्यारह अन्य स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में अधिकतम तापमान में वृद्धि

राजस्थान के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. श्रीगंगानगर 42.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए जा रहे हैं. अगले तीन चार दिनों तक ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने तथा तापमान में और 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रवक्ता ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 18-19 अप्रैल के दौरान मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी/तेज हवाएं व हल्की बारिश होने की संभावना है.

बिहार में कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार

बिहार में कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी पटना में प्रशासन ने स्कूलों का समय घटा दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बिहार में भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि गया, रोहतास, जमुई, औरंगाबाद और खगड़िया में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.3 , 41.2, 40.8, 40.7 और 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version