भयंकर बारिश से तबाही, उफान पर गंगा-यमुना नदी, दिल्ली-यूपी-राजस्थान समेत कई राज्यों में मानसून का तांडव

Weather Forecast: देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में तबाही वाली बरसात हो रही है. राजस्थान, बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है.

By Pritish Sahay | August 4, 2025 5:20 AM

Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. गंगा यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है. सड़कों और लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Weather forecast

राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की हालत हैं. बिहार में बीते दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. रविवार को पटना में लगातार बारिश के बाद कई प्रमुख सड़कें और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए.

Weather forecast

भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पटना, गयाजी, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल, पश्चिमी चंपारण और नवादा समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Weather forecast

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के मुताबिक अगले हफ्ते भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अगले तीन-चार दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast

मौसम विभाग का अनुमान है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरी बिहार बारिश की संभावना है.

Weather forecast

आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु, केरल में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Weather forecast

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो-तीन दिन में गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में गरज एवं चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

Weather forecast

अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast