Weather Forecast: चेन्नई सहित इन राज्यों में भारी बारिश, झारखंड-बिहार में कोहरे और धुंध से बढ़ेगी मुसीबत

Weather Forecast: दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना है. पूर्व और पश्चिम के राज्यों में ठंड बढ़ने वाली है. वहीं, उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में मौसम में स्थिरता नजर आ रही है. झारखंड में आसमान साफ होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. बिहार में पछुआ हवा की वजह से ठंड बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2021 8:41 AM

भारत में मौसम में बदलाव लगातार जारी है. दक्षिण के राज्यों को जहां बारिश और बाढ़ से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है तो वहीं, पूर्व और पश्चिम के राज्यों में ठंड बढ़ने वाली है. वहीं, उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में मौसम में स्थिरता नजर बनी रहेगी. इधर भारतीय मौसम विभाग ने चेन्नई के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. झारखंड और बिहार में भी आने वाले समय में ठंड बढ़ने की संभावना है. दोनों ही राज्यों में कोहरे और धुंध का प्रकोप बढ़ने वाला है.

चेन्नई के इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी( IMD) चेन्नई ने अलर्ट जारी करते हुए पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिलों और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक समेत केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी.

पूर्व, मध्य, पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट

वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि अगले 3 से 4 दिनों में पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी. इसके विपरित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हिमालय में लगातार हो रही बर्फबारी में कमी होगी जिससे शुष्क हवाओं का प्रवाह बिना रुकावट होगी जिससे ठंड बढ़ेगी.

बिहार में गिरेगा न्यूनतम तापमान

बिहार में मौसम पिछले 24 घंटों के दौरान शुष्क रहने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहर और दक्षिण पूर्वी हवा के साथ दक्षिण बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह होता रहेगा. पहुआ हवा की वजह से अगले 24 घंटे में ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री और दक्षिण बिहार में 12 से 14 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि सुबह के समय धुंध और कोहरे का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. दिन में धुप खिली रहेगी.

झारखंड में धुंध और कोहरे का प्रकोप

झारखंड में भी धुंध और कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले कुछ दिनों में तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट हो सकता है. इसके साथ ही कोहरे और धुंध का प्रभाव नजर आएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में इस बार सर्दियों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है. वहीं, फिलहाल झारखंड में आने वाले दिनों में आसमान साफ होगा जिससे लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इससे ठंड बढ़ेगी और रांची समेत झारखंड के ज्यादातर जिलों में कोहरा और धुंध छाया रहेगा.

Next Article

Exit mobile version