Watch Video : अरे मिठाई खाओ ना, हाथ में थाली लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से बोले निशिकांत दुबे
Watch Video : एनएसयूआई कार्यकर्ता बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को गुलाब देने पहुंचे थे. बीजेपी सांसद ने मिठाई से उनका स्वागत किया.
Watch Video : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का एक वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दुबे ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई. ये कार्यकर्ता लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनके बयान के विरोध में गुलाब के फूल लेकर उनके दिल्ली स्थित आवास पर एकत्र हुए थे. बीजेपी सांसद कहते दिख रहे हैं- लो मिठाई खाओ. अरे मिठाई खाओ ना…कार्यकर्ता दुबे को भी मिठाई खिलाते वीडियो में दिख रहे हैं. सांसद ने गुलाब उनसे ली. आप भी देखें
VIDEO | BJP MP Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) offers sweets to NSUI workers, who had gathered at his Delhi residence, carrying roses, to protest against his statement on LoP Lok Sabha Rahul Gandhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Cy7LxnyLaj
Read Also : Watch Video : कोल्ड वेव के बीच सुबह-सुबह कहां चल दिए राहुल गांधी
