Viral Video: सरपंच गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था, पत्नी ने लड़की को पीटा, सोशल मीडिया यूजर बोले- पति को कूटना था
Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन का वीडियो वायरल है. इसमें सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में नजर आ रहा है, जबकि उसकी पत्नी लड़की को पीट रही है.
Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Kavish Aziz नाम की यूजर ने भी शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला, कार में बैठी दूसरी महिला को पीट रही है. इसके कैप्शन में लिखा गया है – उज्जैन में सरपंच जितेंद्र माली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे. पत्नी को जैसे ही खबर मिली मौके पर पहुंची और धर कर कूट दिया. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पति को कूटना था लड़की को क्यों कूट रही है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि कुटाई तो सरपंच की भी होनी चाहिए. कुटाई में भेदभाव क्यों ?
उज्जैन में सरपंच जितेंद्र माली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे। पत्नी को जैसे ही खबर मिली मौके पर पहुंची और धर कर कूट दिया.. pic.twitter.com/JhzkTF6lBt
— Kavish Aziz (@azizkavish) November 15, 2024
Read Also : Watch Video : बच्चे को निकालने के लिए दौड़े, हमें भगा दिया गया, झांसी आग हादसे के बाद मां ने कहा
