Viral Video: कभी सलाम तो कभी आदाब, ट्रैफिक पुलिस के अनोखे अंदाज ने लूटा सभी का दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बड़े ही अनोखे अंदाज से गाड़ियों को हाथ से सिग्नल देते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकारी ने अपनी फुर्ती और हैरान कर देने वाले स्टाइल से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. आप भी आनंद लें इस वीडियो का.

By Anjali Pandey | July 14, 2025 4:46 PM

Viral Video: पुलिस अधिकारियों का व्यक्तित्व हमेशा से गंभीर और सख्त रहा है. अगर आम इंसान पुलिस की ड्यूटी को अपने नजरिये से देखे तो ड्यूटी केवल तनाव से भरी हुई नजर आएगी. लेकिन ओडिशा के ट्रैफिक पुलिस ने इस नजरिये को ही बदल दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में भी ओडिशा के एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अपने अलग अंदाज में ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे हैं. वह कभी गाड़ियों को सलाम करते हुए सिग्नल दे रहे हैं तो कभी घुटनों पर बैठकर आदाब करते हुए. इस बीच वह कई डांस मूव्स के इस्तेमाल से भी सिग्नल देते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में ऐसा लग रहा है मानो अधिकारी अपनी ड्यूटी को निभाने के साथ-साथ उसे एन्जॉय भी कर रहे हैं.

ट्रैफिक में फंसे लोग नहीं होते बोर

ट्रैफिक पुलिस के इस मजेदार स्टाइल ने सोशल मीडिया पर खूब फैंस बटोर लिए हैं. लोग न केवल इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं बल्कि इसे शेयर भी खूब कर रहे हैं. कमेंट में भी लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की बेहद तारीफ की है. ओडिशा के एक व्यूअर ने कमेंट किया है कि वह कभी भी ट्रैफिक में फंसकर बोर नहीं होता है. ट्रैफिक पुलिस के इस स्टाइल ने हमेशा उसका मनोरंजन किया है. एक ने लिखा है कि ऐसा दृश्य तब देखने को मिलता है जब आपका पैशन प्रोफेशन में बदल जाए. लोग साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की मेहनत और समर्पण की भी दाद दे रहे हैं जो हर मौसम में अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाते हैं. यूजर्स ने इस वीडियो को भुवनेश्वर का बताया है.