Viral Video : गणेश जी का चमत्कार देखें, इधर से डाला इलायची दाना, उधर से निकला लड्डू

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को यूजर बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि भक्तजन मूषकराज (गणपति के पवित्र वाहन) को इलायची दाना खिला रहे हैं, और कुछ ही सेकंड में गणपति के हाथ से लड्डू निकलते हुए दिखाई देते हैं. देखें ये वायरल वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | August 30, 2025 12:30 PM

Viral Video : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फूल चौक बढ़ाई पुरा रोड में एक अनोखी गणपति मूर्ति बनाई  गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मूर्ति की खास बात यह है कि गणपति अपने भक्तों को सचमुच लड्डू दे रहे हैं. ऑनलाइन वायरल एक वीडियो में नजर आ रहा है कि भक्त मूषकराज (गणपति के पवित्र वाहन चूहा) को इलायची दाना खिला रहे हैं, और कुछ ही सेकंड में गणपति के हाथ से लड्डू निकलने लगते हैं. यह मनमोहक दृश्य बच्चों और बड़ों दोनों को हैरान कर रहा है. कई लोग इसे ऐसे मान रहे हैं जैसे गणपति स्वयं प्रसाद दे रहे हों. देखें ये वायरल वीडियो.

सबसे ज्यादा खुश बच्चे हो रहे हैं पंडाल में आकर

गणपति के करिश्मा से सबसे ज्यादा खुश बच्चे दिखाई दे रहे हैं. एक वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा खुशी से कूदते नजर आता है, जब उसे गणपति के हाथ से सीधे मोदक जैसा लड्डू मिलता है. उसकी खुले आंखों वाली खुशी विश्वास और मजे की सच्ची मासूमियत को दिखा रही है और इंटरनेट पर देख रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. पंडाल में आने वाले परिवारों का कहना है कि यह खेल-कूद भरा और दिव्य अनुभव उनके दर्शन को इस गणेश चतुर्थी और भी खास बना रहा है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : दिल्ली के लोगों को डरा रही है यमुना, नदी का वीडियो आया सामने

कैसे गणेश जी कर रहे हैं चमत्कार? जानें

जहां बच्चे इसे “चमत्कार” मान रहे हैं, वहीं असलियत में इसका कारण मूर्ति के भीतर छिपा एक चालाकी से डिजाइन किया गया सिस्टम है. आयोजकों ने गणपति के हाथ में एक चैनल बनाया है, जो छोटे स्टोरेज स्पेस से जुड़ा है, जिसमें लड्डू रखे जाते हैं. जब भक्त मूषकराज को खाना खिलाते हैं, तो यह सिस्टम सक्रिय हो जाता है और धीरे-धीरे गणपति के हाथ से एक लड्डू निकलता है. पूरा प्रक्रिया इतनी सहज है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे गणपति स्वयं भक्तों को प्रसाद दे रहे हों.