Viral Video: ऑटो बना चलता फिरता गार्डन, घास की सीट पर बैठेंगे पैसेंजर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पौधों से भरा एक ऑटो नजर आ रहा है जो किसी बगीचे से कम नहीं लग रहा. ऑटो की सीट से लेकर उसके छज्जे तक केवल हरियाली ही हरियाली है. आप भी देखें यह अनोखा वीडियो.
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग ऐसे वीडियो पसंद करते हैं जो सबसे हटकर होते हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो भी बाकी शेयर किए गए वीडियो से अलग नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को एक गार्डन में बदल लिया है. सीट की जगह घास और ऑटो के छज्जे पर घने पौधे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ड्राइवर ने ऑटो के चारों तरफ लंबे और बड़े पौधों को रस्सी से बांधकर रखा हुआ है. वीडियो में ड्राइवर नाच-नाचकर पौधों में पानी देता हुआ नजर आ रहा है. ऑटो के इस हरे-भरे रूप ने पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.
व्यूअर्स ने ड्राइवर को बताया प्रकृति प्रेमी
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने भर-भरकर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं. व्यूअर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखते हुए ऑटो ड्राइवर को प्रकृति प्रेमी बताया है. एक व्यूअर ने कमेंट कर लिखा है कि यह ऑटो नहीं चलता-फिरता गार्डन है. वहीं दूसरे ने लिखा है कि यह दुनिया का सबसे सुंदर वाहन है जिसमें बैठकर प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है. वीडियो को 6 लाख से ऊपर लाइक्स मिली हैं जबकि इसे करीब 2 लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया है.
