Viral Video: 10 शेरों से भिड़ने आ गया एक हाथी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जंगल के एक कोने में पेड़ के नीचे शेरों का एक झुंड आराम कर रहा है. इसी समय एक मदमस्त हाथी वहां आ जाता है. हाथी को देखकर वहां से शेर भाग खड़े होते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pritish Sahay | September 15, 2025 3:54 PM

Viral Video: जंगल का रंगमंच हमेशा अनोखे और रोमांचक दृश्यों से भरा रहता है. यहां ताकत और साहस की कहानियां हर पल लिखी जाती हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अकेला हाथी आराम कर रहे 10 शेरों के झुंड से भिड़ गया. यही नहीं जंगल के राजा का पूरा झुंड हाथी को देखकर इतने डर गए कि पूरा झुंड भाग खड़ा हुआ. यह वीडियो देखकर कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है. इस वीडियो को इंटरनेट पर @AMAZlNGNATURE ने आईडी से शेयर किया गया है. जहां एक हाथी मदमस्त चाल चलता हुआ आराम कर रहे शेरों के झुंड के पास चला आता है. इतने बड़े हाथी को देखकर शेरों में भगदड़ मच जाती है. वो इधर उधर भागने लगे. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है और हाथी के साहस की सराहना भी कर रहे हैं.

हाथी को देखकर भाग गए शेर

वीडियो में दिख रहा है कि 10 शेरों का प्राइड एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था. इसी समय सामने से एक एक बड़ा हाथी अपनी सूंड़ लहराता हुआ वहां आ गया. विशाल से हाथी को इतने करीब देखकर अचानक से शेरों की नींद टूटी, सभी वहां से बेतहाशा भागने लगे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हजारों लोगों ने इसे देखा और हाथी के साहस की सराहना की.

वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा है और सराहना की है. इसे 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. 1500 से ज्यादा लोगों ने इसकी सराहना की है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है . कई यूजर्स ने लिखा कि शेरों का पूरा झुंड हाथी को देखकर पलायन कर गया. कुछ यूजर्स ने लिखा जंगल का राजा डर से कांपने लगा. एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि शेर जंगल का राजा नहीं है उसके पास बस पीआर की एक अच्छी टीम है.