हवाई जहाज के विंग पर बैठ गया कबूतर, प्लेन ने रफ्तार पकड़ी तो हो गई ऐसी हालत, वायरल हो रहा वीडियो
Video Viral: वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही प्लेन ने रफ्तार पकड़ी उसपर बैठा कबूतर एकदम से फिसल गया. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है 'इस कबूतर को उम्मीद नहीं थी कि विमान इतनी तेज चलेगा.वीडियो में कबूतर की हालत देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी.
Video Viral: हवाई जहाज से अक्सर पक्षियों के टकराने की खबर आती है. लेकिन क्या होगा अगर कोई पक्षी हवाई जहाज के पंखों पर बैठ जाए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन के डैने पर एक कबूतर बड़े मजे से बैठा है. प्लेन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा. इसके बाद अचानक से कबूतर प्लेन पर फिसलने लगा. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही प्लेन के रफ्तार पकड़ी कबूतर फिसलने लगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
प्लेन के डैने पर बैठे कबूतर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने लाईक और कमेंट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही प्लेन ने रफ्तार पकड़ी उसपर बैठा कबूतर एकदम से फिसल गया. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘इस कबूतर को उम्मीद नहीं थी कि विमान इतनी तेज चलेगा.वीडियो में कबूतर की हालत देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी.
कई लोगों ने किया कमेंट
वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. वीडियो को अब तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘पहले तो मुझे लगा कि चिड़िया ने माइकल जैक्सन के मूनवॉक को दिल से लिया है. उसके दिमाग में यह सवाल था कि इतनी बड़ी चीज इतनी तेजी से कैसे चल सकती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘उसने अपने पंख भी नहीं फैलाए? उसे लगा कि वह शांत है.’ इसके अलावा कई और यूजर्स ने भी कमेंट किए है. कई लोगों ने इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
