Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, 30 लोगों की मौत, आज भी IMD का रेड अलर्ट

Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई है. राहत-बचाव जारी है, वहीं मौसम विभाग ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है.

By Shashank Baranwal | August 27, 2025 8:11 AM

Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार दोपहर में भारी बारिश के चलते माता वैष्णो धाम की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर भूस्खलन की घटना सामने आई थी, जिसमें मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस हादसे में अभी तक 30 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं, जब बड़ी संख्या में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

माता वैष्णो देवी की यात्रा पर अस्थायी रोक

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 30 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे के करीब अर्द्धकुवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुआ था, जो कि 12 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग के लगभग बीच का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि अचानक हुए भूस्खलन में कई श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए. बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है.

राहत बचाव का काम जारी

हादसे के बाद राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है. सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि जवानों को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया है. वे लोगों के जीवन बचाने और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित जगह पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने 27 अगस्त के लिए जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भयंकर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें डोडा, किश्तवाड़, रियासी, सांबा, रामबन, कठुआ, उधमपुर, जम्मू, पुंछ, राजौरी और मीरपुर (POK) शामिल हैं.

Jammu-kashmir

कई ट्रेनें प्रतिबंधित

बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे में हाल की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. इन ट्रेनों में ज्यादातर पठानकोट और अमृतसर के बीच तक चलती थी. वहीं, बुधवार को भी प्रशासन ने उधमपुर, कटरा और जम्मू को जाने वाली 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.