UP News: योगी सरकार की नीतियों पर किसानों का भरोसा, धान खरीद में दिखा उत्साह

UP News: धान खरीद सत्र 2025-26 में उत्तर प्रदेश के किसानों का भरोसा एक बार फिर सरकारी खरीद व्यवस्था पर दिखा है. योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए पंजीकरण अभियान में अब तक 1.37 लाख से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है. राज्य सरकार का लक्ष्य 4000 क्रय केंद्र स्थापित करने का है, जिनमें से 3790 केंद्र पहले ही चालू हो चुके हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 25, 2025 4:02 PM

UP News: खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, किसानों की सुविधा के लिए ओटीपी आधारित सिंगल रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू की गई है. किसान मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त ओटीपी से पंजीकरण कर रहे हैं. बिक्री का भुगतान सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खाते में किया जा रहा है.

23 दिनों में 35.63 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की हो चुकी है खरीदा

फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी मंडलों में धान खरीद जारी है. 23 दिनों में 35.63 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा जा चुका है. लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में भी खरीद प्रारंभ है.

सरकार ने MSP में की बढ़ोतरी

सरकार ने इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी करते हुए कॉमन धान का भाव 2369 रुपये और ग्रेड-ए धान का भाव 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. साथ ही, किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. क्रय केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं और 17 प्रतिशत नमी तक का धान खरीदा जा सकता है.

28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी धान खरीद

पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी. यह चरण चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभाग के अलावा लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव जिलों में चलेगा. यह प्रक्रिया 28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी.

60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य

खरीद सत्र के दौरान राज्य सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. अधिकारियों के अनुसार, इस बार किसानों को क्रय केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें समय पर भुगतान और पारदर्शी व्यवस्था का लाभ मिल रहा है.