Train Running Status Today: लो विजिबिलिटी ने थामी रफ्तार, कई ट्रेनें लेट, अभी चेक करें पूरी लिस्ट

Train Running Status Today: लो विजिबिलिटी और घने कोहरे के कारण आज कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे के चलते गाजियाबाद-पलवल समेत कई प्रभावित रूट्स, डाइवर्ट और रीशेड्यूल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें.

By Ayush Raj Dwivedi | December 24, 2025 1:00 PM

Train Running Status Today: उत्तर भारत में घने कोहरे और धुंध ने भारतीय रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. बुधवार, 24 दिसंबर को करीब 76 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं. लो विजिबिलिटी (Low Visibility) के कारण न केवल ट्रेनें लेट हैं, बल्कि कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है और कुछ को रीशेड्यूल करके चलाया जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर चिपियाना और पलवल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर देखा जा रहा है.

प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों की स्थिति

चिपियाना बुजुर्ग: 36 ट्रेनें लेट
पलवल: 23 ट्रेनें लेट
गाजियाबाद: 11 ट्रेनें लेट
जाखल: 3 ट्रेनें लेट
मेरठ सिटी: 2 ट्रेनें लेट
रेवाड़ी: 1 ट्रेन लेट

सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रेनें

8–9 घंटे लेट:

  • ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217): 9 घंटे लेट
  • कालिंदी एक्सप्रेस (14117): 8 घंटे 29 मिनट लेट

6–7 घंटे लेट:

  • रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस (12427): 7 घंटे 12 मिनट लेट
  • कैफियत एक्सप्रेस (12225): 6 घंटे 12 मिनट लेट
  • बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर (22459): 6 घंटे लेट
  • आनंद विहार Terminal गरीब रथ (22405): 6 घंटे लेट

5–6 घंटे लेट:

  • वैशाली एक्सप्रेस (15565): 5 घंटे 40 मिनट लेट
  • विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367): 5 घंटे 28 मिनट लेट
  • बिहार संपर्क क्रांति (12565): 5 घंटे 16 मिनट लेट
  • फरक्का एक्सप्रेस (15733): 5 घंटे 1 मिनट लेट
  • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393): 5 घंटे लेट
  • गोदा डोज एक्सप्रेस (19604): 5 घंटे लेट
  • वेस्ट बंगाल संपर्क क्रांति (12329): 5 घंटे लेट

3–4 घंटे लेट:

  • नई दिल्ली तेजस राजधानी (12309): 4 घंटे 35 मिनट लेट
  • महाबोधि एक्सप्रेस (12397): 4 घंटे 24 मिनट लेट
  • प्रयागराज एक्सप्रेस (12417): 4 घंटे 16 मिनट लेट
  • इलाहाबाद नई दिल्ली हमसफर (12275): 3 घंटे 52 मिनट लेट

1–2 घंटे और आधा–1 घंटे लेट:

  • फरक्का एक्सप्रेस (15743): 2 घंटे 30 मिनट लेट
  • लिच्छवी एक्सप्रेस (14005): 45 मिनट लेट
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801): 30 मिनट लेट
  • ब्रह्मपुत्र मेल (15658): 27 मिनट लेट

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

घर से निकलने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) या 139 पर अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करें. कई ट्रेनों को उनके नियमित रास्ते के बजाय बदले हुए रास्तों से चलाया जा रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं, इसलिए समय की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं.