भारत में हमले की फिराक में रोहिंग्या आतंकी संगठन, खुफिया एजेंसियों ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

भारत में आंतकी हमला (Terror Attack) हो सकता हौ. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ( Intelligence Agencies) से मिले इनपुट्स के आधार पर इस तरह की खबरें आ रही है कि मलेशिया स्थित रोहिंग्या आतंकी संगठन भारत पर हमले की फिराक में है. खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन इस हमले के लिए किसी महिला का प्रयोग कर सकते हैं. इस मामले के तार भारत से फरार इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में वित्तीय लेन-देन की जानकारी भी मिली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2020 9:14 AM

भारत में आंतकी हमला हो सकता हौ. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट्स के आधार पर इस तरह की खबरें आ रही है कि मलेशिया स्थित रोहिंग्या आतंकी संगठन भारत पर हमले की फिराक में है. खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन इस हमले के लिए किसी महिला का प्रयोग कर सकते हैं. इस मामले के तार भारत से फरार इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में वित्तीय लेन-देन की जानकारी भी मिली है.

हमले के लिए म्यांमार में प्रशिक्षित की गयी है महिला

भारत में आतंकी हमले करने के लिए महिला आतंकी को म्यांमार को प्रशिक्षित किया गया है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला आतंकी की अगुवाई में रोहिंग्या आतंकी संगठन इस हमले को अंजाम दे सकता है.

कई राज्यों को अलर्ट किया है

खुफिया एजेंसियों ने मिली जानकारी के अनुसार कई राज्यों को अलर्ट किया है. एजेंसियों का मानना कि अगर कुछ हफ्तों में देश के कई शहरों में आतंकी हमले किये जा सकते हैं. इनमे दिल्ली, हरियाणा, यूपी बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. हमले में शामिल होने वाली महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पर सूत्रों का आनुमान है कि इसी साल महिला को ट्रेनिंग के लिए मलेशिया से म्यांमार भेजा गया था.

Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: किसानों ने नोएडा बॉर्डर खोला लेकिन दिल्ली-जयपुर पर करेंगे ट्रैक्टर मार्च

दो लाख डॉलर का हुआ है लेन-देन

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इन हमलों को अंजाम देने के लिए दो लाख डॉलर का ट्रांजैक्शन हुआ है. इस ट्रांजैक्शन का संबंध भारत से है और इसके तार विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक और कुआलालंपुर के रोहिंग्या लीडर मोहम्मद नसीर के बीच जुड़ रहा है. ट्रांजैक्शन के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार इस लेन देन का कुछ हिस्सा चेन्नई के एक संदिग्ध हवाला कारोबारी के पास पहुंच चुका है. भारत पर हमले की फिराक में जुटा आतंकियों का समूह बांग्लादेश के रास्ते भारत आ सकता है. इस कार्य में पीएफआई के लोग आतंकियों की मदद कर सकते हैं.

फरार है जाकिर नाइक

अब खुफिया एजेंसिया यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रोहिंग्या आतंकी संगठन इस ट्रांजैक्शन में शामिल है कि नहीं. गौरतलब है कि विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग समेय कई गंभीर आरोप है. वह 2016 से ही भारत से फरार चल रहा है. वह फिलहाल मलेशिया में रह रहा है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version