coronavirus outbreak : कोरोना को हराने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें…

दूरसंचार विभाग ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का ध्यान रखते हुए दूरसंचार कंपनियों को इससे जुड़ा एक ऑडियो संदेश दिया है और उसे रिंगटोन की जगह सुनाने का निर्देश जारी किया है

By ArbindKumar Mishra | March 7, 2020 9:08 PM

नयी दिल्ली : आप किसी को कॉल करें और आपको रिंगटोन की जगह कोरोना वायरस को लेकर एक जागरुकता संदेश सुनाई दे, तो चौंकिएगा नहीं. क्‍योंकि दूरसंचार विभाग ने व्यापक स्तर पर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का ध्यान रखते हुए दूरसंचार कंपनियों को इससे जुड़ा एक ऑडियो संदेश दिया है और उसे रिंगटोन की जगह सुनाने का निर्देश जारी किया है.

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने शुक्रवार को दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को भेजे एक ईमेल में कहा है कि अगले आदेश तक इस ऑडियो संदेश का इस्तेमाल ‘रिंग बैक टोन’ के रूप में किया जाए. एक दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी ने कहा कि यह ऑडियो संदेश उन नंबरों पर उपलब्ध नहीं होगा, जहां ग्राहक कॉलर टोन के लिए भुगतान कर रहे हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कॉरपोरेट जगत अलग-अलग उपाय कर रहा है. पेटीएम, ट्विटर जैसी कुछ कंपनियों ने जहां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दिया है, वहीं रिलायंस जियो के कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली को रोकने की भी खबर है. ओला ने अपने साझेदार ड्राइवरों को सैनिटाइजर और मास्क देने की शुरुआत की है.

Next Article

Exit mobile version